facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Delhi Coaching Center Deaths: दिल्ली हाईकोर्ट से कोचिंग सेंटर मामले पर संज्ञान लेने का अनुरोध, वकील ने जज को लिखा लेटर

शनिवार शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के ‘बेसमेंट’ में बारिश का पानी घुसने के बाद तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

Last Updated- July 29, 2024 | 7:13 PM IST
कोचिंग व्यवसाय और इसका वीभत्स रूप Coaching business and its ugly side

Delhi Coaching Center Deaths: दिल्ली उच्च न्यायालय के एक वकील ने एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी संस्थानों और पुस्तकालयों की सुरक्षा ऑडिट का आदेश देने का सोमवार को अनुरोध किया।

अधिवक्ता सत्यम सिंह ने उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा कि यह घटना उन क्षेत्रों में “शैक्षणिक संस्थानों में लापरवाही के बड़े पैटर्न का हिस्सा है” जहां दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए “अनगिनत” कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।

सिंह ने पत्र में कहा, “ऐसी घटनाएं बार-बार होना छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में व्यवस्थागत विफलता की ओर इशारा करती हैं। शिक्षा का अधिकार … अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार की कीमत पर नहीं आना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “युवाओं की जान जाने से रोकने और कानून के शासन को बनाए रखने के लिए त्वरित व निर्णायक न्यायिक हस्तक्षेप अत्यंत आवश्यक है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले को अत्यंत सार्वजनिक महत्व का मामला मानकर इसका संज्ञान लें और हमारे छात्रों के भविष्य की रक्षा के लिए उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करें।”

उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के ‘बेसमेंट’ में बारिश का पानी घुसने के बाद तीन छात्रों की मौत हो गई थी। घटना में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल स्थित एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में हुई है।

First Published - July 29, 2024 | 7:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट