facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ा

आम जन से जुड़े फैसले पहली बैठक में! दिल्ली में BJP की नई सरकार का 20 फरवरी को हो सकता है शपथग्रहण

भाजपा सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और मंत्री 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शानदार समारोह में शपथ लेंगे।

Last Updated- February 17, 2025 | 10:47 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी

यमुना की सफाई और सौंदर्यीकरण, रुकी हुई बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में तेजी, वन क्षेत्र और वायु गुणवत्ता में सुधार, महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक भत्ता और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को मंजूरी दिल्ली की नई सरकार की पहली बैठक के एजेंडे में शामिल होने की संभावना है। हाल ही में संपन्न विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 70 में से 48 सीटों पर जीत के साथ बहुमत मिला है। रामलीला मैदान में गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मंत्री परिषद की पहली बैठक होगी। 

सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) योजना बोर्ड को दोबारा सक्रिय करने पर भी विचार कर रही है। इसके सदस्यों में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं उपराज्यपाल शामिल हैं जबकि अध्यक्ष केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हैं। अभी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसके अध्यक्ष हैं। चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद बीते 8 फरवरी को भाजपा मुख्यालय में विजय रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब एनसीआर के सभी राज्यों में उनकी पार्टी की सरकारें हैं। केंद्र के साथ मिलकर ये राज्य सरकारें अब दिल्ली-एनसीआर के बुनियादी ढांचे का विकास करेंगी और आवाजाही को आसान बनाने में मदद करेंगी।

इसी से जुड़े एक ताजा घटनाक्रम में सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेदारी वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), देहरादून को सौंपी है। इस काम को पूरा करने की समय-सीमा और धन की आवश्यकता से संबंधित हलफनामा दाखिल करने को एक महीने का समय दिया है। योजना में विस्तृत पौधरोपण अभियान भी शामिल होगा। 

जस्टिस अभय एस ओका और उज्ज्वल भुयान की बेंच ने कहा, ‘हम एफआरआई  को अनुपालन हलफनामा दाखिल करने के लिए एक महीने का समय देते हैं। यह हलफनामा इस मामले में नियुक्त न्याय मित्र को सौंपा जाएगा।’ लगातार हरित क्षेत्र के कम होते जाने से राजधानी में गर्मी बढ़ने जैसे मुद्दों से निपटने के लिए शीर्ष अदालत ने पहले दिल्ली सरकार और नागरिक एजेंसियों को बैठक बुलाने एवं इससे जुड़े व्यापक उपायों पर चर्चा करने का निर्देश दिया था।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और मंत्री 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शानदार समारोह में शपथ लेंगे। इस समारोह से पहले दिन में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक होगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए राजग सरकार वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्रियों आमंत्रित किया गया है। ये सभी शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लेंगे। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा भाजपा विधायक दल की बुधवार को होने वाली बैठक में किए जाने की संभावना है। 

इसी रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी दिल्ली की सीमा के भीतर यमुना नदी को तीन वर्षों में साफ करने के लिए चार स्तरीय रणनीति की घोषणा की है। एलजी कार्यालय ने कहा कि ट्रैश स्किमर्स, वीड हार्वेस्टर और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट जैसी आधुनिक मशीनों से बीते रविवार को यमुना नदी की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। 

First Published - February 17, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट