facebookmetapixel
Capillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: रुझानों में NDA को प्रचंड बहुमत, तेजस्वी यादव राघोपुर में 1,273 वोटों से पीछेStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?

Cyclone Mocha: तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘मोका’, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Last Updated- May 12, 2023 | 2:12 PM IST
Cyclone Mocha
IMD

Cyclone Mocha: चक्रवाती तूफान ‘मोका’ तेजी से देश के उत्तर-उत्तर पूर्व हिस्से की तरफ बढ़ रहा है। इसके मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक बहुत भीषण चक्रवात में बदलने की संभावना है। तूफान के बांग्लादेश के काक्स बाजार और म्यांमार के क्यौकप्यू को पार करने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 150 से 175 किमी प्रति घंटे रहेगी।

एक तरफ देश की राज्यों में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान मोका (Cyclone Mocha) तेज होता जा रहा है।

बहुत भीषण चक्रवात में बदलेगा मोका

आज यानी 12 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना तूफान दोपहर तक एक बहुत भीषण चक्रवात में बदल जाएगा। इसके बाद ये उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़ते हुए आगे बढ़ सकता है।

मछुआरों को पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह

मौसम विभाग कार्यालय ने मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को रविवार तक मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है। बंगाल की मध्य खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में नौकायन करने वालों को तट पर लौटने की सलाह दी गई है। आईएमडी ने कॉक्स बाजार के पास बांग्लादेश के निचले तटीय क्षेत्र के लिए 1.5-2 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान जताया है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

चक्रवाती तूफान के कारण त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार से भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में रविवार को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। चक्रवात का असर पूर्वोत्तर भारत के राज्य पर भी पड़ेगा। यह भी बताया गया है कि पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों में भारी बारिश होगी।

First Published - May 12, 2023 | 2:10 PM IST

संबंधित पोस्ट