भारत

साइबर अपराधी लगातार बढ़ा रहे खतरे, बीते साल भारत में 31 फीसदी बढ़े मालवेयर हमले: रिपोर्ट

Published by
भाषा   
Last Updated- May 28, 2023 | 3:26 PM IST

भारत में 2022 में मालवेयर हमलों में 31 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई। सोनिकवॉल (SonicWall) ने एक रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद कंपनियों को साइबर हमलों से बचने के लिए सॉफ्टवेयर सुरक्षा बढ़ानी होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में ‘घुसपैठ के प्रयासों’ (intrusion attempts) में 10 प्रतिशत वृद्धि और ‘रैन्समवेयर हमलों’ (ransomware attacks) में 53 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है।

सोनिकवाल अमेरिका की साइबर सुरक्षा समाधान प्रदाता कंपनी है। सोनिकवाल में एशिया-प्रशांत एवं जापान (APJ) में उपाध्यक्ष देबाशीष मुखर्जी के अनुसार, हालांकि अन्य क्षेत्रों में मालवेयर हमलों में कमी आई है लेकिन भारत में ये खतरनाक स्तर पर हैं।

Also read: क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने के बावजूद SBI ने भेजा बिल, कोर्ट ने लगाई 2 लाख की पेनल्टी

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी भारत जैसे देशों में विभिन्न तरीकों से हमले करते हुए खतरे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये अपराधी लगातार ऐसे अवसर तलाशते रहते हैं।

First Published : May 28, 2023 | 3:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)