facebookmetapixel
Upcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी बातRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

Char Dham Yatra 2023 Registration: IRCTC हेलीकॉप्टर से कराएगा केदारनाथ यात्रा, 1 अप्रैल से होगी टिकट बुकिंग

Last Updated- March 27, 2023 | 2:57 PM IST
Uttarakhand: Kedarnath, Yamunotri doors closed for winter on Bhai Dooj उत्तराखंड : भाई दूज पर शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ, यमुनोत्री के कपाट

अगर आप इस साल केदारनाथ धाम जाने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको एक सुविधा दे रहा है जिससे आपका रास्ता और आसान हो जाएगा। अब आप उत्तराखंड में केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंच सकते हैं।

हेलीकॉप्टर सेवा के लिए आईआरसीटीसी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर रहा है। जो भी श्रद्धालु केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर से जाना चाहता है उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, क्योंकि बिना इसके केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं होगी।

बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग सेवा मिल जाएगी।

टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता और कालाबाजारी को रोकने के लिए इस साल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौंपी गई है।

जानें कब से शुरू होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग

IRCTC इस सेवा की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से करेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही हेलीकॉप्टर सेवा की टिकट मिलेगी। बता दें कि यह यात्रा की शुरुआत 25 अप्रैल से हो जाएगी। इस सुविधा में 200 टिकट का इमरजेंसी कोटा रहेगा, जिनको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य रहेगा। जानकारी के अनुसार, एक आईडी से एक बार में अधिकतम 6 टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं, ग्रुप में ट्रैवल के लिए एक आईडी पर अधिकतम 12 टिकट बुक हो सकते हैं।

बता दें कि इस हेलीपैड का सिस्टम भी एयरपोर्ट की तरह ही होगा और श्रद्धालुओं को हेलीपैड पर एंट्री से पहले टिकट का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद ही यात्रियों को बोर्डिंग पास दिया जाएगा।

चार धाम यात्रा के लिए इतने हुए रजिस्ट्रेशन

चार धाम यात्रा के लिए करीब 6 लाख लोग अब तक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हुई थी। बता दें कि इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को प्रातः: 6 बजकर 20 मिनट पर खोल दिए जाएंगे।

जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करना है तो आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आप Register/Login पर जाकर अपनी डिटेल्स जैसे अपना नाम, फोन नंबर समेत अन्य जानकारियां सब्मिट कर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके अलावा, टेक्स्ट मैसेज या वॉट्सऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है। इसके लिए आपको केवल इस मोबाइल नंबर +918394833833 पर ‘Yatra’ टाइप करके सेंड करना होगा।

आप टोल फ्री नंबर: 01351364 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ऑफलाइन भी हो सकता हैं रजिस्ट्रेशन

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सोनभद्र जाना होगा। यहां से आपको स्लॉट के आधार पर दर्शन करने की तारीख दी जाएगी।

केदारनाथ जाने के इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

केदारनाथ जाने के लिए आपको आधार कार्ड, फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

ये लोग नहीं कर सकते अप्लाई

– जिन महिलाओं की प्रेग्नेंसी को 6 हफ्ते से ज्यादा हो गए है वो इस यात्रा के लिए नहीं अप्लाई कर सकती।
– 13 साल से कम उम्र के बच्चे भी केदारनाथ की यात्रा पर नहीं जा सकते।
– 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का भी जाना वर्जित है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी करवाना होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन करते समय सही मोबाइल नंबर ही जमा करें।

अगर कोई यात्री अपनी गाड़ी से जाना चाहता है तो उसे अपनी गाड़ी का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यात्रियों को greencard.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

First Published - March 27, 2023 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट