भारत

सरकार ने ग्राम पंचायतों को खास ग्राम सभा बुलाने का निर्देश दिया, समझाई जाएगी VB-G RAM G योजना की मुख्य बातें

ग्राम सभाओं की कार्यवाही को दस्तावेज के रूप में दर्ज किया जाना चाहिए और जीओटैग सहित रियल-टाइम में ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 24, 2025 | 6:30 PM IST

केंद्र सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया है कि वे 26 दिसंबर से पहले विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करें। इन सभाओं में, नए लागू किए गए विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल की प्रमुख धाराओं को समझाया जा सके। यह बिल 20 साल पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह लेता है।

पोर्टल पर देनी होगी जानकारी

कुछ दिन पहले जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, ग्राम सभाओं को ग्रामीणों, श्रमिकों, महिलाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परिवारों और अन्य कमजोर समूहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

ग्राम सभाओं की कार्यवाही को दस्तावेज के रूप में दर्ज किया जाना चाहिए और जीओटैग सहित रियल-टाइम में ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।

Also Read: Cabinet Decision: दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी, 13 नए स्टेशन जुड़ेंगे; ₹12,015 करोड़ होंगे खर्च

ग्रामीण विकास मंत्रालय रखेगा नजर

पत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय इन विशेष ग्राम सभाओं की प्रगति पर कड़ाई से नजर रखेगा, ताकि VB-G RAM G के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

वहीं, इसी संदर्भ में ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि VB-G RAM G के तहत किए जाने वाले कार्यों में एक तिहाई काम महिलाओं को दिया जाएगा।

‘लखपति दीदियों’ को भी मिलेगा लाभ

‘लखपति दीदियों’ के साथ बातचीत में चौहान ने कहा कि दीदियों को योजना के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लाभ मिलेंगे, जबकि पंचायतों को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर और ज्यादा काम दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नई योजना में अगर मजदूरों को काम देने में देरी होती है तो बेरोजगारी भत्ता देने का साफ प्रावधान है। साथ ही, VB-G RAM G के तहत काम दिल्ली से तय नहीं होगा, बल्कि गांवों से ही निर्धारित किया जाएगा।

First Published : December 24, 2025 | 5:54 PM IST