facebookmetapixel
Explained: केंद्र सरकार चंडीगढ़ को पंजाब से ‘अलग’ करने के लिए विधेयक क्यों ला रही है?Market Outlook: रुपया, GDP और ब्रेंट क्रूड समेत इन बातों पर निर्भर करेगा बाजार का मूडMarket Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़तटाटा मोटर्स PV CEO का दावा, इस साल घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ेगी 5% तकDelhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पारIndiGo दिसंबर में BSE सेंसेक्स में होगी शामिल, Tata Motors को झटका! जानें क्या बदलेगा बाजार मेंडीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदी

केंद्र सरकार ने तय कर दिया CGST रेट्स, 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें

जीएसटी काउंसिल की मंजूरी के बाद 22 सितंबर से नई व्यवस्था के तहत अधिकांश वस्तुओं एवं सेवाओं पर 5% और 18% की दर से ही टैक्स लगेगा।

Last Updated- September 17, 2025 | 8:25 PM IST
GST

वित्त मंत्रालय ने उत्पादों के लिए केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) की दरें अधिसूचित कर दी हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इस अधिसूचना के बाद राज्यों को भी अपने स्तर पर राज्य जीएसटी (SGST) की दरें अधिसूचित करनी होंगी। जीएसटी सिस्टम के तहत प्राप्त रेवेन्यू को केंद्र एवं राज्यों के बीच समान रूप से साझा किया जाता है।

GST 2.0 में केवल 2 टैक्स स्लैब

जीएसटी काउंसिल की मंजूरी के बाद 22 सितंबर से नई व्यवस्था के तहत अधिकांश वस्तुओं एवं सेवाओं पर 5% और 18% की दर से ही टैक्स लगेगा। हालांकि विलासिता वाली वस्तुओं पर 40% टैक्स लगेगा जबकि तंबाकू एवं संबंधित उत्पादों पर 28% जीएसटी के साथ उपकर जारी रहेगा।

मौजूदा व्यवस्था के तहत जीएसटी में चार टैक्स स्लैब हैं जो 5%, 12%, 18% और 28% हैं। इसके साथ विलासिता एवं अहितकर उत्पादों पर अलग से उपकर भी लगता है।

Also Read: बीमा vs अस्पताल: महंगे इलाज और कैशलेस झगड़े में फंसे मरीज

ग्राहकों को मिले जीएसटी सुधार का लाभ

विशेषज्ञों का मानना है कि अधिकांश वस्तुओं पर टैक्स रेट में कटौती के साथ अब व्यापार और उद्योग जगत पर यह दायित्व है कि वे इन संशोधनों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं और समयबद्ध तरीके से अनुपालन सुनिश्चित करें।

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स में वरिष्ठ साझेदार रजत मोहन ने कहा कि सरकार ने अधिसूचना में स्पष्ट दर अनुसूचियां जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है और अब उद्योग जगत को इसे शीघ्र लागू करना होगा।

ईवाई में कर साझेदार सौरभ अग्रवाल ने कहा कि दरों में संशोधन संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद कंपनियों को अपनी केंद्रीकृत प्रबंधन प्रणाली ईआरपी और मूल्य निर्धारण नीतियों में तुरंत बदलाव कर उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाने पर ध्यान देना चाहिए।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 17, 2025 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट