दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) लागू किए जाने को लेकर गुरुवार को भाजपानीत केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए दरवाजे खुलने के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से ‘भारी संख्या’ में लोग भारत आएंगे।
सीएए को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश महत्त्वपूर्ण है।
केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने (शाह) मुझे भ्रष्ट कहा है, लेकिन मैं महत्त्वपूर्ण नहीं हूं, देश महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने मेरे द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल मुझे अपशब्द कहे।’
केजरीवाल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि लोक सभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करना भाजपा की ‘वोट बैंक की गंदी राजनीति’ है। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि इस कानून को निरस्त किया जाए।
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कानून के जरिये केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में गरीब अल्पसंख्यकों के भारत आने के लिए द्वार खोल दिए हैं।