भारत

नीति आयोग के नए CEO बने बीवीआर सुब्रमण्यम, परमेश्वरन वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे

Published by
भाषा
Last Updated- February 20, 2023 | 7:34 PM IST

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वह परमेश्वरन अय्यर का स्थान लेंगे, जिन्हें वर्ल्ड बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है।

नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।

वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है। आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है।

First Published : February 20, 2023 | 7:34 PM IST