facebookmetapixel
लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

विपक्षी एकता को लगा धक्का, बसपा नहीं करेगी किसी भी तरह का चुनाव पूर्व गठबंधन- मायावती

Last Updated- January 15, 2023 | 8:00 PM IST
BSP
Creative Commons license

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गठबंधन को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसी भी तरह के चुनाव पूर्व गठबंधन से साफ इंकार करते हुए कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।

रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने कहा कि बसपा अब किसी भी चुनाव में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव बसपा ने किसी भी तरह के चुनाव पूर्व गठबंधन से इंकार किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी से गठबंधन का गलत प्रचार करने लगी है। लिहाजा स्थिति को साफ करना जरूरी हो गया है। मायावती ने साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक, राजस्थान और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी किसी पार्टी के साथ बसपा का गठबंधन नहीं होगा।

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनावों में मायावती ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था और दस सीटें जीती थीं। हालांकि चुनाव के कुछ दिनों बाद गठबंधन टूट गया था और बीते साल उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव बसपा ने अकेले लड़ा था और महज एक सीट जीती थी।

मायावती के अब किसी तरह के चुनाव पूर्व गठबंधन से इंकार कर देने से विपक्षी एकता के प्रयासों को झटका लगा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि गठबंधन होने से उनकी पार्टी को कोई फायदा नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि बसपा का वोट तो दूसरी पार्टियों को मिल जाता है पर उसे लाभ नहीं होता है।

रविवार को मायावती ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से ईवीएम से होने वाले चुनावों को लेकर लोगों के मन में आशंकाएं है तो इन हालात में सभी तरह के चुनाव सीधे बैलेट से कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जब बैलेट पेपर से चुनाव हुए हैं तो बसपा का जनाधार बढ़ा है और मतदान का प्रतिशत भी अधिक रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की जीत ईवीएम का कमाल है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने शुरू की कुसुम परियोजना, किसान अपने खेतों में लगा सकेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र

रविवार को मायावती का जन्मदिन बसपा ने जनकल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाया और इस मौके पर उनके जीवन पर लिखी हुई किताब भी जारी की गई। मायावती ने इस मौके पर भाजपा के साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में लंबे समय तक शासन के बाद भी कांग्रेस ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू नहीं होने दिया और अब भाजपा भी आरक्षण के हक को मार रही है। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव प्रभावित हुए हैं। समाजवादी पार्टी ने भी अति पिछड़ों को अधिकार न देकर उनके साथ छल किया है।

योगी सरकार की ओर से आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन को भी मायावती ने नाटकबाजी बताया और कहा कि इससे सामान्य लोगों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।

First Published - January 15, 2023 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट