facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

Bomb Threat: सेंट स्टीफंस कॉलेज और दिल्ली-NCR के दो स्कूलों को मिली बम की धमकी, पुलिस की जांच जारी

धमकी वाले ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफेंस कॉलेज और मयूर विहार स्थित अल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को भेजे गए थे।

Last Updated- February 07, 2025 | 10:51 AM IST
Delhi bomb threats
Representational Image

Bomb Threat in Delhi: राजधानी दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और दिल्ली-एसीआर दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी के लिए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया। धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज, मयूर विहार में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल और नोएडा में शिव नादर स्कूल को भेजे गए। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) राम बदन सिंह ने बाद में शिव नादर स्कूल को भेजे गए धमकी भरे ईमेल को “फ्राड” बताकर खारिज कर दिया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सुबह 7:42 बजे सेंट स्टीफंस कॉलेज को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। हमारे बम और डॉग स्क्वॉड पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं।”

पूर्वी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार फेज-1 में एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब 6:40 बजे पुलिस को सूचित किया कि उन्हें परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। अधिकारी ने बताया कि टीमें परिसर की जांच कर रही हैं।

पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सिंह ने बताया कि पुलिस को शिव नादर स्कूल से बम की धमकी के बारे में सूचना मिली थी। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक इकाइयाँ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें परिसर में पहुँचीं और जाँच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।

उन्होंने कहा, “यह एक फ़र्जी ईमेल था, शायद किसी छात्र ने भेजा हो।” प्रधानाचार्य अंजू सोनी ने छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा कि स्कूल शुक्रवार को छापेमारी के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा, “यह साझा करना है कि हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए धमकी मिली है। इसलिए, हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी पूरी करने के लिए पूरे दिन के लिए स्कूल बंद कर रहे हैं।”

First Published - February 7, 2025 | 9:55 AM IST

संबंधित पोस्ट