facebookmetapixel
किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने पीली मटर पर लगाया 30% आयात शुल्क₹3.5 लाख करोड़ के बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश सिर्फ ₹90 हजार करोड़! IRDAI प्रमुख ने घरेलू निवेश पर दिया जोरभारत के पास ₹97 लाख करोड़ का गोल्डन चांस! BFSI Summit में क्रिप्टो इंडस्ट्री बोली – देर न करे सरकारइंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ के लिए जागरूकता और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी: BFSI समिट में एक्सपर्ट्सट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’

Bomb Threat: सेंट स्टीफंस कॉलेज और दिल्ली-NCR के दो स्कूलों को मिली बम की धमकी, पुलिस की जांच जारी

धमकी वाले ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफेंस कॉलेज और मयूर विहार स्थित अल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल को भेजे गए थे।

Last Updated- February 07, 2025 | 10:51 AM IST
Delhi bomb threats
Representational Image

Bomb Threat in Delhi: राजधानी दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और दिल्ली-एसीआर दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी के लिए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया। धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज, मयूर विहार में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल और नोएडा में शिव नादर स्कूल को भेजे गए। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) राम बदन सिंह ने बाद में शिव नादर स्कूल को भेजे गए धमकी भरे ईमेल को “फ्राड” बताकर खारिज कर दिया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सुबह 7:42 बजे सेंट स्टीफंस कॉलेज को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। हमारे बम और डॉग स्क्वॉड पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं।”

पूर्वी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार फेज-1 में एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब 6:40 बजे पुलिस को सूचित किया कि उन्हें परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। अधिकारी ने बताया कि टीमें परिसर की जांच कर रही हैं।

पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सिंह ने बताया कि पुलिस को शिव नादर स्कूल से बम की धमकी के बारे में सूचना मिली थी। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक इकाइयाँ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें परिसर में पहुँचीं और जाँच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।

उन्होंने कहा, “यह एक फ़र्जी ईमेल था, शायद किसी छात्र ने भेजा हो।” प्रधानाचार्य अंजू सोनी ने छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा कि स्कूल शुक्रवार को छापेमारी के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा, “यह साझा करना है कि हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए धमकी मिली है। इसलिए, हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी पूरी करने के लिए पूरे दिन के लिए स्कूल बंद कर रहे हैं।”

First Published - February 7, 2025 | 9:55 AM IST

संबंधित पोस्ट