Bomb Threat in Delhi: राजधानी दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और दिल्ली-एसीआर दो स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी के लिए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया। धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज, मयूर विहार में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल और नोएडा में शिव नादर स्कूल को भेजे गए। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) राम बदन सिंह ने बाद में शिव नादर स्कूल को भेजे गए धमकी भरे ईमेल को “फ्राड” बताकर खारिज कर दिया।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सुबह 7:42 बजे सेंट स्टीफंस कॉलेज को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। हमारे बम और डॉग स्क्वॉड पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं।”
पूर्वी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार फेज-1 में एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब 6:40 बजे पुलिस को सूचित किया कि उन्हें परिसर में बम होने के बारे में एक ईमेल मिला है। अधिकारी ने बताया कि टीमें परिसर की जांच कर रही हैं।
पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सिंह ने बताया कि पुलिस को शिव नादर स्कूल से बम की धमकी के बारे में सूचना मिली थी। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक इकाइयाँ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें परिसर में पहुँचीं और जाँच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा, “यह एक फ़र्जी ईमेल था, शायद किसी छात्र ने भेजा हो।” प्रधानाचार्य अंजू सोनी ने छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा कि स्कूल शुक्रवार को छापेमारी के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा, “यह साझा करना है कि हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए धमकी मिली है। इसलिए, हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी पूरी करने के लिए पूरे दिन के लिए स्कूल बंद कर रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: At 7:42 AM today, a bomb threat via email was received at St. Stephen’s College. Delhi Police said that its Bomb Disposal Team is at the spot. Visuals from the college. https://t.co/qEDueEsokP pic.twitter.com/H1dKKOuv1T
— ANI (@ANI) February 7, 2025