चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर गुजरात के बाद अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। तूफान के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी शुरू हो गई है।
बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, पाली और आसपास के स्थानों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।
IMD ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय दोपहर के आसपास सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है और इसके बाद दक्षिण राजस्थान में शुक्रवार शाम के आसपास एक गहरे दबाव का क्षेत्र बन सकता है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जोधपुर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार और शनिवार को जोधपुर संभाग के सभी कॉलेजों में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित रेल यातायात प्रभावित
राजस्थान में ‘बिपारजॉय’ चक्रवात तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित रेल यातायात प्रभावित हुआ है और रेलवे प्रशासन ने संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार अरब सागर में ‘बिपारजॉय’ चक्रवात तूफान के मद्देनजर रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है।