बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार | फाइल फोटो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए मासिक पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया। अब इन लोगों को हर महीने 400 रुपये की जगह 1,100 रुपये पेंशन मिलेगी। यह नया नियम जुलाई से लागू होगा और इससे राज्य के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लोगों को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे खुशी है कि अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं को 400 की जगह 1,100 रुपये हर महीने मिलेंगे। जुलाई से यह बढ़ी हुई राशि सभी लाभार्थियों के खाते में हर महीने की 10 तारीख को भेजी जाएगी।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह कदम इन लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में बहुत मदद करेगा।
नीतीश कुमार ने समाज कल्याण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि बुजुर्ग समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनकी जिंदगी को सम्मानजनक बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस बढ़ोतरी को एक बड़ा कदम माना जा रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी इस ऐलान को समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंच बनाने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं।
इसके साथ ही, बिहार सरकार ने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। अब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत गांव के मुखियाओं को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये तक की विकास योजनाओं को मंजूरी देने का अधिकार होगा। इस कदम से पंचायतों को ज्यादा स्वायत्तता मिलेगी और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति देने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और ऐसे कदम भविष्य में भी उठाए जाएंगे। यह बढ़ोतरी और प्रशासनिक बदलाव बिहार के विकास और सामाजिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।