facebookmetapixel
सेंसेक्स–निफ्टी नई ऊंचाई पर: जानें अब कहां लगाएं पैसा और कौन से सेक्टर देंगे तेज रिटर्न25% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये दिग्गज AMC Stock, एंटिक की सलाह- BUY करें; दमदार है आउटलुकUP: अयोध्या की पहचान को नई उड़ान, 2025 में पहुंच सकते हैं 50 करोड़ श्रद्धालुHousing sale: अब टियर 2 शहरों में भी बढ़ने लगी महंगे मकानों की मांग, तीसरी तिमाही में मूल्य में बिक्री बढ़ी, संख्या में घटीऑनलाइन गेमिंग में मनी लॉन्ड्रिंग! WinZO के संस्थापक ED की गिरफ्त में, ₹505 करोड़ फ्रीजनवंबर में दोपहिया से लेकर कारों तक हर सेगमेंट में जोरदार उछाल, बिक्री के नए रिकॉर्ड बन सकते हैंHong Kong Fire: हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग; 44 की मौत, 279 लापतासोने में ₹431 की गिरावट, चांदी भी फिसली; जानें MCX पर आज का भावसर्दी से खुदरा विक्रेताओं के चेहरे पर मुस्कान, दो अंकों की वृद्धि की उम्मीदEternal ने ब्लिंकइट में लगाया 600 करोड़, क्विक कॉमर्स विस्तार को मिली रफ्तार

UP: अयोध्या की पहचान को नई उड़ान, 2025 में पहुंच सकते हैं 50 करोड़ श्रद्धालु

रामनगरी अयोध्या में जिस कदर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है उससे अनुमान है कि इस साल के अंत तक 50 करोड़ लोग यहां पहुंचेंगे।

Last Updated- November 27, 2025 | 1:05 PM IST
Ayodhya Tourism
Ayodhya

Ayodhya: ऱाम मंदिर निर्माण के बाद से दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना चुके अयोध्या के ब्रांड को ध्वजारोहण कार्यक्रम ने और मजबूती दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ध्वजारोहण के साथ राम मंदिर निर्माण के पूरा होने के साथ अयोध्या में पर्यटकों की और भी ज्यादा भीड़ उमड़ने लगी है।

रामनगरी Ayodhya में जिस कदर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है उससे अनुमान है कि इस साल के अंत तक 50 करोड़ लोग यहां पहुंचेंगे। अभी दो साल पहले तक अयोध्या में सालाना 5.50-6.0 करोड़ तक पर्यटकों की आमद होती थी। इतनी तादाद में पर्यटकों के आने से इस इलाके की अर्थव्यवस्था ने भी रफ्तार पकड़ी है। पर्यटन, निवेश और आधारभूत संरचना के मामले में अयोध्या ने विश्व के अन्य चर्चित धार्मिक स्थलों को भी पीछे छोड़ दिया है।

आंकड़ों के मुताबिक राम मंदिर बनने के बाद शहर में पर्यटकों की संख्या में 4 से 5 गुना तक वृद्धि हुई है। जनवरी-जून 2025 के बीच लगभग 23 करोड़ पर्यटक रामनगरी आ चुके हैं। अनुमान है कि इस साल के अंत तक करीब 50 करोड़ पर्यटक आएंगे। अमेरिका, यूरोप, रूस इत्यादि देशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक रामनगरी आ रहे हैं। शहर की साफ सुथरी सड़के, प्रत्येक चौराहे पर संस्कृति और आध्यात्मिका को समेटे हुए कलाकृतियां, चमकते हुआ राम पथ और धर्म पथ, दिव्य और भव्य कुंड, प्राचीन मंदिर, विश्वस्तरीय हॉस्पिटैलिटी सुविधा, अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल अयोध्या के आर्थिक विकास की कहानी खुद बयां कर रहे हैं। बीते दो सालों में ही अयोध्या में एक दर्जन से ज्यादा तीन व पांच सितारा होटलों की परियोजनाओं पर काम शुरु हुआ है। अयोध्या के आसपास बड़ी तादाद में रिसार्ट खुल चुके हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अयोध्या लोगों का सबसे पसंदीदा स्थान बन चुका है।

यह भी पढ़ें: धार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

Ayodhya में पर्यटकों की आमद बढ़ने से यहां की आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी। आज अयोध्या यूपी के जीएसडीपी में लगभग 1.5 फीसद योगदान कर रही है। अनुमान है कि आने वाले कुछ वर्षों में अयोध्या का सालाना कारोबार लगभग 4 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा। अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आर्थिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अयोध्या में फ्लाइट की संख्या 30 तक पहुंच चुकी है। हवाई अड्डे की क्षमता 6 लाख यात्रियों की है। देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां आ रहे हैं। इसकी वजह से आर्थिक गतिविधियों में जोरदार उछाल आया है। इसी तरह से रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है। बस स्टेशनों के आधुनिकीकरण से यात्रियों को सुविधाएं मिल रही हैं।

First Published - November 27, 2025 | 1:05 PM IST

संबंधित पोस्ट