भारत

Earthquake: असम-पूर्वोत्तर में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी; लोग घरों से बाहर निकले

भूकंप शाम 4 बजकर 41 मिनट पर आया, हालांकि अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 14, 2025 | 6:08 PM IST

रविवार को असम और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों के मुताबिक, यह भूकंप शाम 4.41 बजे आया। इसका केंद्र असम के उदलगुरी जिले में था। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी। अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है। 

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भूकंप का केंद्र उदलगुरी के पास था। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई बड़ा नुकसान या जानमाल की हानि की सूचना नहीं मिली है। सरकार स्थिति पर नजर रख रही है। उदलगुरी, सोनितपुर, तमूलपुर, नलबारी और असम के कई अन्य जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। 

लोग घरों से बाहर भागे

गुवाहाटी में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “ऐसा लगा जैसे ये रुक ही नहीं रहा। एक पल के लिए मुझे लगा कि सब खत्म हो गया है।” एक अन्य निवासी ने बताया, “मैंने सच में सोचा कि छत गिर जाएगी और मैं बच नहीं पाऊंगा।”

मणिपुर के पश्चिमी हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में भी झटके महसूस हुए। अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में लोग डर के कारण घरों और दुकानों से बाहर भागे।

राज्य आपदा प्रबंधन सचिव दानी सुलु ने बताया कि अरुणाचल में अभी तक किसी इमारत को नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। 

पूर्वोत्तर भारत भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। इस इलाके में अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते हैं। लोग इस तरह की प्राकृतिक आपदा से सतर्क रहते हैं। फिलहाल, प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और लोगों से शांत रहने की अपील की जा रही है।

First Published : September 14, 2025 | 5:25 PM IST