भारत

Asia pacific prime office index: प्राइम ऑफिस मार्केट में भारत का जलवा बरकरार, 10 प्रमुख शहरों में दिल्ली-मुंबई शामिल

एशिया-पैसिफिक प्राइम ऑफिस रेंटल इंडेक्स Q2-2024 के 10 प्रमुख शहरों में दिल्ली-एनसीआर ऑफिस स्पेस किराये के मामले में 5वा सबसे महंगा शहर। हॉंग कॉंग पहले स्थान पर।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- July 29, 2024 | 5:09 PM IST

Asia pacific prime office index: एशिया पैसिफिक रीजन के प्राइम ऑफिस रेंटल में भारत का जलवा बरकरार है। संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया द्वारा जारी एशिया-पैसिफिक प्राइम ऑफिस रेंटल इंडेक्स Q2-2024 के मुताबिक APAC के 10 प्रमुख शहरों में भारत के दो शहर शामिल हैं। इस इंडेक्स में पहला स्थान हॉंग कॉंग ने हासिल किया।

भारत का कौन सा शहर महंगे ऑफिस मार्केट में शामिल?

नाइट फ्रैंक इंडिया की इस ताजा रिपोर्ट के अनुसार APAC के प्राइम ऑफिस इंडेक्स में भारत का दिल्ली-एनसीआर ऑफिस स्पेस किराये के मामले में 5वा सबसे महंगा शहर है। इस शहर में प्राइम ऑफिस का किराया 340 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रति महीना है। बीते 6 तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में प्राइम ऑफिस मार्केट में किराये की कीमतें लगातार तेज बनी हुई हैं।

दिल्ली-एनसीआर के अलावा APAC के 10 प्रमुख शहरों में मुंबई भी शामिल है। प्राइम ऑफिस किराये के मामले में मुंबई का स्थान 8 वां है। इस शहर में प्राइम ऑफिस का किराया 302 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रति महीना है। बेंगलूरु APAC रीजन में प्राइम ऑफिस किराये के मामले में सबसे किफायती ऑफिस मार्केट में से एक है। यहां प्राइम ऑफिस का किराया 137 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रति महीना है। इसका प्राइम ऑफिस इंडेक्स में 18 वां स्थान है।

Also read: Ola Electric IPO: प्राइस बैंड ₹72-76 पर तय; 2 अगस्त से लगा सकेंगे पैसा, चेक करें सभी डिटेल्स

दूसरी तिमाही में भारत में कितना बढ़ा ऑफिस मार्केट?

नाइट फ्रैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि भारत के ऑफिस मार्केट में वैश्विक कॉरपोरेट ने रूचि दिखाई है, जो सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत की स्थिति को दर्शाता है। 2024 की पहली छमाही में ऑफिस मार्केट में 33 फीसदी की वृद्धि देखी गई। तीन प्रमुख बाजारों में ऑफिस किराये की दरें भी स्थिर बनी हुई हैं। स्थिर सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों और मजबूत विकास के साथ कमर्शियल ऑफिस स्पेस के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद है।

नाइट फ्रैंक की इस रिपोर्ट के अनुसार 2024 की दूसरी तिमाही में भारत में ऑफिस के तीन प्रमुख मार्केट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन और बेंगलूरु में ऑफिस लीजिंग 50 फीसदी बढ़कर 1.05 करोड़ वर्ग फुट हो गया। मुंबई में सबसे अधिक 183.1 फीसदी वृद्धि देखी गई।

First Published : July 29, 2024 | 5:09 PM IST