प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
हरित ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रीन्यू पावर आगामी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 22,000 करोड़ रुपये की अक्षय ऊर्जा परियोजना शुरू करने जा रही है। यह भारत में सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा परिसर होगा। यह परिसर दो चरणों में करीब 2.5 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा और एक गीगावॉट प्रति घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) का विनिर्माण करेगा।
सरकारी सूत्र ने कहा कि राज्य के उद्योग मंत्री नारा लोकेश शुक्रवार (16 मई) को भूमिपूजन समारोह में रहेंगे। कंपनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया। अक्टूबर 2024 में राज्य के एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति शुरू करने के बाद से अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में यह पहला बड़ा निवेश है। नई नीति से मंजूरियों में तेजी आई और नए प्रोत्साहनों की व्यवस्था की गई। नई परियोजना में 14,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है, जो 500 मेगावॉट पवन ऊर्जा, 500 मेगावॉट सौर ऊर्जा और एक गीगावॉट बीईएसएस के लिए है। दूसरे चरण में 500 मेगावॉट सौर ऊर्जा और 500 मेगावॉट पवन ऊर्जा में 8,000 करोड़ रुपये का और निवेश शामिल है।
नई नीति के बाद से राज्य ने इस क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से करीब 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है। अधिकारी ने कहा, ‘यह भारत में एक ही स्थान पर कई चरणों वाली अकेली सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना है। यह निवेश पांच साल के विराम के बाद राज्य में अक्षय ऊर्जा की बड़ी कंपनियों के फिर से प्रवेश को दर्शाता है।’