Photo: PTI
Pakistan ceasefire violation: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने लगातार सातवें दिन LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया। 30 अप्रैल और 1 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से जम्मू-कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे कई सेक्टर्स में गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका ‘माकूल जवाब’ दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई जब भारत और पाकिस्तानी सेना के DGMOs के बीच मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत हुई थी। यह वार्ता 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई।
जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “30 अप्रैल और 1 मई 2025 की रात, पाकिस्तान सेना की चौकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की।” उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने इसका ‘माकूल जवाब’ दिया।
शुरुआत में पाकिस्तान ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में LoC के समीप कई पोस्ट्स पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसके बाद उसने तेजी से अपनी सीजफायर उल्लंघन की कार्रवाई पूंछ सेक्टर और फिर जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर तक फैला दी।
Also read: भारत का सख्त एक्शन! इंडियन एयरस्पेस में पाकिस्तानी विमान की ‘नो एंट्री’; DGCA ने जारी किया NOTAM
भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से 30 अप्रैल को जारी ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) के तहत, 30 अप्रैल से 23 मई तक सभी पाकिस्तानी स्वामित्व, संचालन या लीज पर लिए गए विमानों — चाहे वे नागरिक हों या सैन्य — के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद कर दिया गया है। यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों पर लगाए गए एयरस्पेस प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है।
इससे पहले, 24 अप्रैल को पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और वाघा बॉर्डर को सील कर दिया था। भारत के साथ सभी व्यापारिक गतिविधियां निलंबित कर दीं और यह भी कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के लिए निर्धारित पानी को मोड़ने की किसी भी कोशिश को “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा।
पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद 24 अप्रैल की रात से भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के बाद से पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर घाटी से लेकर जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान फरवरी 2021 में नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमत हुए थे, जब दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 2003 के संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी। पाकिस्तान के साथ भारत 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जिसमें गुजरात से जम्मू के अखनूर तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी), जम्मू से लेह तक 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सियाचिन क्षेत्र में 110 किलोमीटर लंबी वास्तविक ग्राउंड पोजिशन लाइन (एजीपीएल) शामिल है।
(PTI के इनपुट के साथ)