भारत

Ram Temple Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे आडवाणी- VHP

VHP के प्रमुख आलोक कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आडवाणी जी ने कहा है कि वह आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके लिए विशेष व्यवस्था करेंगे।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- January 11, 2024 | 3:11 PM IST

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रमुख आलोक कुमार ने गुरुवार को कहा कि राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी समारोह में शामिल होंगे या नहीं।

कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आडवाणी जी ने कहा है कि वह आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके लिए विशेष व्यवस्था करेंगे।’’

जोशी के बारे में कुमार ने कहा, ‘‘उन्होंने भी कहा है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने की कोशिश करेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि 96 वर्षीय आडवाणी भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं और जोशी के साथ उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी। जोशी भी भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं।

First Published : January 11, 2024 | 3:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)