facebookmetapixel
GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकता

Adani Group करेगा मध्य प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश

Last Updated- January 11, 2023 | 11:13 PM IST
Gautam Adani, Hindenburg saga- गौतम अदाणी की हिंडरबर्ग गाथा
BS

अदाणी समूह अगले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। अदाणी एंटरप्राइजेज के डाइरेक्टर प्रणव अदाणी ने कहा कि ऐसा करके समूह न केवल बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान करेगा बल्कि प्रदेश के कई जिलों का आर्थिक परिदृश्य भी बदलेगा। फिलहाल अदाणी समूह ने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 27,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इनमें बिजली उत्पादन और पारेषण, गैस वितरण, सीमेंट निर्माण और कृषि प्रसंस्करण शामिल हैं।

प्रणव अदाणी ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में समूह जिस निवेश की योजना बना रहा है उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-47 के कुछ हिस्से को चार लेन बनाना, एक गैस लिंक परियोजना और एक बड़ा प्रेशर माइक्रो इरिगेशन सिस्टम स्थापित करना है। मध्य प्रदेश से कृषि जिंसों की बड़ी खरीद करने वाले समूह के रूप में अदाणी समूह मध्य प्रदेश में एक मेगा फूडपार्क स्थापित करेगा। इसके अलावा धार, गुना, दमोह, उज्जैन और इंदौर में कुल छह मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क स्थापित कर इस क्षेत्र में समूह अपनी पैठ मजबूत करेगा। प्रणव ने इन पार्क की स्थापना में 5,250 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक समूह होने के बावजूद मध्य प्रदेश में समूह के पास केवल कटनी जिले में एक सीमेंट उत्पादन संयंत्र है। समूह अमेठा, देवास और भोपाल में तीन और सीमेंट उत्पादन संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। अदाणी ने कहा, ‘इन तीनों संयंत्रों में करीब 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जिससे प्रदेश में सीमेंट उत्पादन क्षमता करीब तीन गुना बढ़कर 75 लाख टन सालाना हो जाएगी।’

उन्होंने कहा कि ऊर्जा के समतापूर्ण पारेषण को लेकर प्रतिबद्ध है और अदाणी समूह नवीकरणीय ऊर्जा में 39,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसमें सौर तथा पवन ऊर्जा का उत्पादन तथा 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से प्रमुख पंप स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट की स्थापना करेगा। ये सारी योजनाएं समूह की 60,000 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।

इस बीच आयोजन में अन्य बड़े निवेश प्रस्तावों की भी घोषणा की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने प्रदेश के दूरसंचार, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं तथा रिटेल आउटलेट्स पर 40,600 करोड़ रुपये के निवेश की योजना पेश की। फिलहाल राज्य में समूह का कुल निवेश तकरीबन 22,500 करोड़ रुपये है। आदित्य बिड़ला समूह ने अगले पांच वर्षों में प्रदेश में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की। फिलहाल प्रदेश में समूह का 60,000 करोड़ रुपये का निवेश है।

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit: मध्य प्रदेश के विकास में नया अध्याय

जेएसडब्ल्यू समूह ने मध्य प्रदेश में 3,600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक एकीकृत सीमेंट संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की। जेएसडब्ल्यू पेंट्स अगले दो वर्षों में करीब 4,500 करोड़ रुपये के निवेश से पेंट निर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली है। आईटीसी समूह ने भी प्रदेश में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश से 1,000 फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) की स्थापना करने की घोषणा की। समूह के चेयरमैन संजीव पुरी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि समूह मध्य प्रदेश में पैकेजिंग और फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की योजना भी बना रहा है।

First Published - January 11, 2023 | 7:40 PM IST

संबंधित पोस्ट