Delhi airport’s T-1 collapses: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का असर देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर आज भीषण हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे 6 लोग घायल हो गए थे। बाद में पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
बता दें कि हादसे की चपेट में कई कारें और टैक्सी भी आईं, और वे दब गई हैं। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोशिश की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति क्षतिग्रस्त हुईं गाड़ियों में न फंसा रह जाए। अधिकारियों ने कहा कि छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई है। इसकी वजह से टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि 6 में से एक को कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी थी। सुबह करीब साढ़े पांच (5:30) बजे DFS को घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाईअड्डे पर भेजा गया।
#WATCH | “A roof collapsed at Terminal-1 of Delhi airport. 3 fire tenders were rushed to the spot”, says an official from Delhi Fire Services
(Video source – Delhi Fire Services) pic.twitter.com/qdRiSFrctv
— ANI (@ANI) June 28, 2024
हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बने तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के दिग्गज नेता राममोहन नायडू ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘T1 (टर्मिनल-1) दिल्ली हवाईअड्डे पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। मौके पर पहुंचने वाले लोग साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को T1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।’
Personally monitoring the roof collapse incident at T1 Delhi Airport. First responders are working at site. Also advised the airlines to assist all affected passengers at T1. The injured have been evacuated to hospital. Rescue operations are still ongoing.
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) June 28, 2024
इस दुर्घटना के बाद Terminal 1 से जाने वाली और Terminal 1 को आने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। छत ढहने की मुख्य वजह भारी बारिश बताई जा रही है। दिल्ली में सड़कों और अन्य इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है और जलजमाव हो रहा है।