facebookmetapixel
India–EU FTA Final! 20 साल बाद हुआ बड़ा सौदा, भारत को क्या मिलेगा?Budget 2026: क्या डेट म्युचुअल फंड्स में लौटेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट? जानें निवेशकों के लिए क्यों है यह जरूरीITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ी

भारी बारिश से Delhi airport के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल; नागरिक उड्डयन मंत्री का आया बयान

दिल्ली एयरपोर्ट पर दुर्घटना के बाद Terminal 1 से आने और जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।

Last Updated- June 28, 2024 | 9:15 AM IST
6 injured after portion of roof of Delhi airport's T-1 collapses भारी बारिश से Delhi airport के टर्मिनल-1 पर हादसा, छत गिरने से 6 लोग जख्मी; नागरिक उड्डयन मंत्री का आया बयान
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत गिरी

Delhi airport’s T-1 collapses: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का असर देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर आज भीषण हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे 6 लोग घायल हो गए थे। बाद में पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

कई गाड़ियां और टैक्सी दबीं

बता दें कि हादसे की चपेट में कई कारें और टैक्सी भी आईं, और वे दब गई हैं। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोशिश की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति क्षतिग्रस्त हुईं गाड़ियों में न फंसा रह जाए। अधिकारियों ने कहा कि छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई है। इसकी वजह से टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि 6 में से एक को कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी थी। सुबह करीब साढ़े पांच (5:30) बजे DFS को घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाईअड्डे पर भेजा गया।

नागरिक उड्डयन मंत्री का आया बयान

हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) बने तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के दिग्गज नेता राममोहन नायडू ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘T1 (टर्मिनल-1) दिल्ली हवाईअड्डे पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। मौके पर पहुंचने वाले लोग साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को T1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।’

कैंसिल हुईं फ्लाइट्स

इस दुर्घटना के बाद Terminal 1 से जाने वाली और Terminal 1 को आने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। छत ढहने की मुख्य वजह भारी बारिश बताई जा रही है। दिल्ली में सड़कों और अन्य इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है और जलजमाव हो रहा है।

First Published - June 28, 2024 | 8:05 AM IST

संबंधित पोस्ट