UIDAI Chatbot Aadhaar Mitra: आधार यूजर्स के लिए UIDAI एक बार फिर से खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड से संबंधित किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए ‘आधार मित्र’ (Aadhaar Mitra) नाम का एक चैटबॉट लॉन्च किया है।
इस चैटबॉट की मदद से यूजर्स अपने आधार कार्ड से संबंधित किसी भी तरह के सवाल का जवाब ले सकते है। इतना ही नहीं यूजर्स को आधार से संबंधित इंक्वायरी और शिकायतों का रिस्पॉस भी मिलेगा।
मिलेगी ये सुविधाएं
अगर आपको अपने आधार कार्ड को लेकर किसी तरह का कोई सवाल या शिकायत है तो अब उसका जवाब मिनटों में मिलेगा। UIDAI का ये नया चैटबॉट ‘आधार मित्र’ आपकी शिकायतों को दूर करने के लिए 24×7 आपकी सेवा में तैयार रहेगा।
चैटबॉट के माध्यम से यूजर्स आधार अपडेट करने के बाद उसकी स्थिति, पीवीसी आधार कार्ड को ट्रैक करना, आधार केंद्र के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं चैटबॉट के माध्यम से यूजर्स अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकते हैं और बॉट का उपयोग करके उन्हें ट्रैक भी कर सकते हैं।