भारत

फिल्म और नाटक देखकर विदेश यात्रा की योजना बनाते हैं 94 प्रतिशत भारतीय: रिपोर्ट

करीब 42 प्रतिशत भारतीय यात्री पेरिस का अनुभव एमिली कूपर की तरह लेना चाहते हैं जो नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ की मुख्य किरदार है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- October 31, 2023 | 11:23 PM IST

इस साल भारतीयों में घूमने का काफी उत्साह रहा और एक वैश्विक ट्रैवल साइट स्काईस्कैनर के मुताबिक यह रुझान 2024 में भी बना रहेगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक करीब 94 प्रतिशत भारतीय उन जगहों की यात्रा करने के इच्छुक रहे जिन्हें उन्होंने बड़े पर्दे पर या छोटी स्क्रीन पर देखा हो और अपने पसंदीदा शो के लोकेशन पर जाने का मन बनाने के साथ ही उनकी इच्छा उन जगहों के जुड़े किरदारों को महसूस करने की भी है।

करीब 42 प्रतिशत भारतीय यात्री पेरिस का अनुभव एमिली कूपर की तरह लेना चाहते हैं जो नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ की मुख्य किरदार है। शो के तीसरे सीजन के रिलीज के बाद स्काईस्कैनर ने पाया कि पहले के महीने के मुकाबले जनवरी में भारत से पेरिस जाने के सर्च में काफी बढ़ोतरी हुई। इसी तरह जब लोगों से जब यह पूछा गया कि वर्ष 2024 में वे किसी जगह जाने का फैसला लेने में किन बातों को तवज्जो देंगे तब करीब 43 फीसदी लोगों ने किसी जगह के पूरे माहौल और उससे जुड़े अनुभव को अहम बताया।

रिपोर्ट के डेटा दर्शाते हैं कि बड़ी तादाद में भारतीय यात्रा के साथ बेहतर अनुभव चाहते हैं और अब घूमने का फैसला करने में केवल कीमत ही महत्त्वपूर्ण नहीं है बल्कि बाकी चीजें भी अहम हैं।

करीब 37 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे अपने पसंदीदा कलाकार को लाइव देखने के लिए छोटी दूरी की उड़ान तय कर सकते हैं जबकि 79 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अगर पैसे बचाने का मौका मिले तो वे 2024 में विदेश में कंसर्ट (संगीत कार्यक्रम) में जाने पर विचार कर सकते हैं।

स्काईस्कैनर के यात्रा से जुड़े रुझान और पर्यटन स्थलों के विशेषज्ञ मोहित जोशी कहते हैं, ‘भारतीय यात्रियों में छुट्टियों के दौरान बेहतर अनुभव लेने की इच्छा साफतौर पर दिख रही है क्योंकि 63 प्रतिशत यात्री 2024 में यात्रा पर अधिक खर्च करने के लिए बजट बना रहे हैं।’

First Published : October 31, 2023 | 9:50 PM IST