facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

फिल्म और नाटक देखकर विदेश यात्रा की योजना बनाते हैं 94 प्रतिशत भारतीय: रिपोर्ट

करीब 42 प्रतिशत भारतीय यात्री पेरिस का अनुभव एमिली कूपर की तरह लेना चाहते हैं जो नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ की मुख्य किरदार है।

Last Updated- October 31, 2023 | 11:23 PM IST
94% Indian travellers plan trips influenced by hit shows, says report

इस साल भारतीयों में घूमने का काफी उत्साह रहा और एक वैश्विक ट्रैवल साइट स्काईस्कैनर के मुताबिक यह रुझान 2024 में भी बना रहेगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक करीब 94 प्रतिशत भारतीय उन जगहों की यात्रा करने के इच्छुक रहे जिन्हें उन्होंने बड़े पर्दे पर या छोटी स्क्रीन पर देखा हो और अपने पसंदीदा शो के लोकेशन पर जाने का मन बनाने के साथ ही उनकी इच्छा उन जगहों के जुड़े किरदारों को महसूस करने की भी है।

करीब 42 प्रतिशत भारतीय यात्री पेरिस का अनुभव एमिली कूपर की तरह लेना चाहते हैं जो नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ की मुख्य किरदार है। शो के तीसरे सीजन के रिलीज के बाद स्काईस्कैनर ने पाया कि पहले के महीने के मुकाबले जनवरी में भारत से पेरिस जाने के सर्च में काफी बढ़ोतरी हुई। इसी तरह जब लोगों से जब यह पूछा गया कि वर्ष 2024 में वे किसी जगह जाने का फैसला लेने में किन बातों को तवज्जो देंगे तब करीब 43 फीसदी लोगों ने किसी जगह के पूरे माहौल और उससे जुड़े अनुभव को अहम बताया।

रिपोर्ट के डेटा दर्शाते हैं कि बड़ी तादाद में भारतीय यात्रा के साथ बेहतर अनुभव चाहते हैं और अब घूमने का फैसला करने में केवल कीमत ही महत्त्वपूर्ण नहीं है बल्कि बाकी चीजें भी अहम हैं।

करीब 37 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे अपने पसंदीदा कलाकार को लाइव देखने के लिए छोटी दूरी की उड़ान तय कर सकते हैं जबकि 79 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अगर पैसे बचाने का मौका मिले तो वे 2024 में विदेश में कंसर्ट (संगीत कार्यक्रम) में जाने पर विचार कर सकते हैं।

स्काईस्कैनर के यात्रा से जुड़े रुझान और पर्यटन स्थलों के विशेषज्ञ मोहित जोशी कहते हैं, ‘भारतीय यात्रियों में छुट्टियों के दौरान बेहतर अनुभव लेने की इच्छा साफतौर पर दिख रही है क्योंकि 63 प्रतिशत यात्री 2024 में यात्रा पर अधिक खर्च करने के लिए बजट बना रहे हैं।’

First Published - October 31, 2023 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट