facebookmetapixel
MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%

2028 से नए एल्युमीनियम, तांबा, जिंक उत्पादों में 5% रिसाइकल्ड सामग्री अनिवार्य, 2031 तक बढ़ेगा लक्ष्य

वित्त वर्ष 2031 तक एल्युमीनियम के लिए 10 फीसदी, तांबा के लिए 20 फीसदी और जस्ता के लिए 25 फीसदी तक का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।

Last Updated- August 21, 2024 | 10:48 PM IST
5% recycled content mandatory in new aluminum, copper, zinc products from 2028, target will increase by 2031 2028 से नए एल्युमीनियम, तांबा, जिंक उत्पादों में 5% रिसाइकल्ड सामग्री अनिवार्य, 2031 तक बढ़ेगा लक्ष्य

विनिर्माण में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2027-28 (वित्त वर्ष 2028) से एल्युमीनियम, तांबा और जस्ता जैसी अलौह धातुओं से बनने वाले नए उत्पादों में कम से कम 5 फीसदी रिसाइकल्ड सामग्री शामिल करना अनिवार्य कर दिया है।

यह आवश्यकता धीरे-धीरे और बढ़ेगी फिर वित्त वर्ष 2029 में इसे 10 फीसदी तक किया जाएगा। वित्त वर्ष 2031 तक एल्युमीनियम के लिए 10 फीसदी, तांबा के लिए 20 फीसदी और जस्ता के लिए 25 फीसदी तक का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। यह पहल प्राथमिक संसाधनों पर देश की निर्भरता कम करने और खनन के पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए की गई है।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 20 अगस्त को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2025 से खतरनाक एवं अन्य अपशिष्ट (प्रबंधन और सीमा पार आवाजाही) दूसरा संशोधित नियम, 2024 लागू होगा। नए नियमों में न केवल अलौह धातु उत्पादकों को अपने उत्पादों के एक निर्दिष्ट प्रतिशत हिस्से को रिसाइकल करने की जरूरत होगी बल्कि स्क्रैप धातुओं के पर्यावरणीय तौर पर बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तारित उत्पादक दायित्व (ईपीआर) ढांचे की भी शुरुआत की जाएगी।

हल्के वजन और जंगरोधी होने के कारण एल्युमीनियम का महत्त्व होता है, ये खूबिंया इसे परिवहन, पैकेजिंग और निर्माण के तौर पर उपयोग में लाने के लिए भी आदर्श बनाती हैं। तांबे की पहचान बेहतरीन संवाहक के तौर पर है और इसे बड़े पैमाने पर बिजली की वायरिंग, प्लंबिंग और कई औद्योगिक अनुप्रयोगों के तौर पर उपयोग में लाया जाता है। जस्ता को आमतौर पर जंग से बचाने के लिए अन्य धातुओं के साथ सुरक्षात्मक कोटिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और यह पीतल जैसी मिश्र धातुओं में एक प्रमुख घटक है।

खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन नियम पहली बार 1989 में पेश किए गए थे और खतरनाक कचरों के सुरक्षित प्रबंधन के लिए साल 2000, 2003, 2008 और 2016 में इसमें संशोधन किए गए।

First Published - August 21, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट