भारत

35 फीसदी गुलाबी नोट पहुंचे बैंक, 2 हजार का नोट जमा कराने में ये तीन राज्य सबसे आगे

गुजरात, पंजाब और नई दिल्ली में सबसे अधिक 2,000 रुपये के नोट बैंकों में जमा कराए गए हैं

Published by
मनोजित साहा   
Last Updated- June 07, 2023 | 11:30 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को बाजार से वापस लेने के लिए 23 मई में शुरू की गई पहल अब रफ्तार पकड़ने लगी है। केंद्रीय बैंक के शीर्ष सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि अब तक 2,000 रुपये के 35 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं।

31 मार्च, 2023 तक 2,000 रुपये के 18,111 लाख नोट चलन में थे जो मात्रा के लिहाज से चलन में कुल नोटों का करीब 1.3 फीसदी है।

आरबीआई ने 2018-19 में 2,000 रुपये के बैंक नोट की छपाई बंद कर दी थी। चलन में मौजूद इन नोटों का कुल मूल्य 31 मार्च, 2018 को 6.73 लाख करोड़ रुपये (चलन में 37.3 फीसदी नोट) के सर्वाधिक स्तर से घटकर 31 मार्च, 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये (चलन में महज 10.8 फीसदी नोट) रह गया था।

गुजरात, पंजाब और नई दिल्ली में सबसे अधिक 2,000 रुपये के नोट लौटाए गए 

सूत्रों ने कहा कि अब लौटाए गए करीब 80 फीसदी नोट खातों में जमा कराए गए हैं जबकि बाकी बदले गए हैं। पिछले महीने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा था कि बैंक को करीब 17,000 करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट प्राप्त हुए जिसमें से 14,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट जमा कराए गए हैं।

नोट वापस करने की रफ्तार बढ़ने के बावजूद बैंकों में लोगों की कोई खास भीड़-भाड़ नहीं दिखी है। नोटबंदी के दौरान 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए बैंकों में लंबी कतारें लग गई थीं।

एक सूत्र ने कहा, ‘इस बार नोटों की मात्रा काफी कम है। नोटबंदी के दौरान चलन में मौजूद 87 फीसदी नोटों को वापस ले लिया गया था। इस बार चलन में मौजूद महज 10.8 फीसदी नोटों को वापस लिया गया है।’

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक के विश्लेषण के अनुसार पूरी प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को बैंक शाखाओं में भीड़ लगाने की कोई वजह नहीं है क्योंकि उन्हें नोट जमा करने या बदलने के लिए चार महीने का समय दिया गया है।

साल 2016 में नोटबंदी के दौरान 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों का चलन तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए गए थे।

आरबीआई ने 19 मई को अपनी स्वच्छ नोट नीति के तहत 2,000 रुपये के नोटों चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। नोट वापसी की प्रक्रिया 23 मई को शुरू की गई थी जो 30 सितंबर 2023 तक चलेगी। अब भी 2,000 रुपये का नोट चलन में बरकरार है।

First Published : June 7, 2023 | 11:30 PM IST