facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

आईपीओ: 2008 में क्यों सोने का अंडा नहीं दे रही यह मुर्गी?

Last Updated- December 05, 2022 | 4:29 PM IST

आईपीओ से चांदी काटना सच्चाई नहीं बल्कि दिवास्वप्न है…यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आंकड़े बताते हैं कि इस साल यानी 2008 आईपीओ से कमाई करने के इच्छुक लोगों के लिए बहुत खराब गुजरा है।



 
इस साल पेश 18 में से 13 आईपीओ ने इसमें पैसा लगाने वालों को फायदा तो दूर चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 
 
इन 13 आईपीओ में लगा चूना भी थोड़ा-मोड़ा नहीं बल्कि कुल 2,950 करोड़ रुपए का भारी-भरकम है, जो कि कुल पेशकश रकम 12,314 करोड़ रुपए का 24 फीसदी बैठता है।
 
 
दूसरी ओर, चंद निवेशक ऐसे भी रहे, जिन्होंने बदहाली के दौर से गुजरते आईपीओ से थोड़ी बहुत कमाई कर लेने में कामयाबी हासिल कर ली।
 
 
इनके तहत कुल 18 में से पांच आईपीओ ऐसे थे, जिन्होंने तकरीबन 15.3 फीसदी का रिटर्न इन सौभाग्यशाली लोगों को दिया। इस साल के आईपीओ फ्लॉप शो का सेहरा बेशक रिलायंस पावर और फ्यूचर कैपिटल होल्डिंग्स के ही सिर बंधा, जो कि इस समय पेशकश कीमत से भी लगभग 25 प्रतिशत कम कीमत पर बाजार में मारे-मारे फिर रहे हैं।
 
 
इनके अलावा, बीजीआर एनर्जी, श्रीराम ईपीसी, जे.कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स और केएनआर कंस्ट्रक्शन भी फ्लॉप शो में अहम भूमिका में रहे। आकार में छोटे इश्यू जैसे प्रिसीजन पाइप्स एंड प्रोफाइल्स, मनाक्सिया और पोरवाल ऑटो तो पेशकश कीमत की आधी कीमत पर खरीदे जाने की चिरौरी कर रहे हैं।
 
 
इस फ्लॉप शो से बाल-बाल बचे पांच आईपीओ भी ज्यादा नहीं थोड़ा ही मुनाफा लोगों को मुहैया करा पा रहे हैं। ये हैं- जीएसएस अमेरिका इन्फोटेक, ऑनमोबाइल ग्लोबल, एरीज एग्रो, बर्नपुर सीमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स।
 
 
दुनियाभर के बाजारों की मंदी और भारत में आईपीओ का फ्लॉप शो, कुल मिलाकर ऐसे हालात का सबब बन गए, जिसके चलते एम्मार और वोकहार्ड जैसी कंपनियों को मजबूरन अपने आईपीओ को वापस तक लेना पड़ गया। 
 
 
दिलचस्प बात यह है कि इस बदहाली से पहले यही आईपीओ निवेशकों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बने हुए थे। बिानेस स्टैंडर्ड रिसर्च ब्यूरो आईपीओ इंडेक्स के मुताबिक, 2004 में जो आईपीओ निवेशकों ने लिए थे, वे आज की तारीख तक 180 प्रतिशत तक का फायदा पहुंचा रहे हैं।
 
 
इसी तरह 2005 वाले आईपीओ निवेशकों को 137 फीसदी का रिटर्न दे रहे हैं जबकि 2006 में औसतन 115 प्रतिशत का मुनाफा लोगों को मिला।
 
 
इसके बाद 2007 आते-आते ये रिटर्न घटकर 27 फीसदी तक आ गया, जो कि 2008 में घाटे का सौदा बन गए।
 
 

First Published - March 9, 2008 | 11:26 AM IST

संबंधित पोस्ट