facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

कौन होंगे नए साल में Financial Sector के नए Boss

नए साल में बैंकों, बीमा कंपनियों के प्रमुख के रुप में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। करीब आधा दर्जन से अधिक CEOs रिटायर्ड हो रहे हैं।

Last Updated- December 31, 2024 | 10:44 PM IST
women directors in company boards

वित्तीय क्षेत्र में बैंकों व बीमा कंपनियों के प्रमुख पद पर कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। वर्ष 2025 में करीब आधा दर्जन से अधिक मुख्य कार्याधिकारी (CEOs) सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी), पंजाब नैशनल बैंक और इंडियन बैंक में इस साल की शुरुआत में नए चेहरे देखने को मिलेंगे। पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल और इंडियन बैंक के एसएल जैन 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। फाइनैंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (एफएसआईबी) ने पीएनबी में शीर्ष पद के लिए अशोक चंद्रा और इंडियन बैंक के लिए विनोद कुमार के नाम की सिफारिश की है।

अन्य पीएसबी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं सीईओ एमवी राव का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है, जबकि केनरा बैंक के एमडी एवं सीईओ केएस राजू का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होगा।

पंजाब ऐंड सिंध बैंक के एमडी एवं सीईओ स्वरूप साहा का मौजूदा कार्यकाल जून में पूरा होने वाला है। हालांकि उनके 60 साल होने में 2 साल बचे हैं, इसलिए वह फिर से नियुक्त होने के पात्र हैं।

निजी क्षेत्र में सबकी नजर इंडसइंड बैंक के एमडी एवं सीईओ सुमंत कठपालिया पर है, जिनका मौजूदा कार्यकाल मार्च 2025 में पूरा हो रहा है। बैंक के बोर्ड ने उनका कार्यकाल 3 साल बढ़ाने की सिफारिश की है, जो इस पद पर 24 मार्च 2020 से हैं। मार्च 2023 में रिजर्व बैंक ने कठपालिया का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ाने को स्वीकृति दी थी, जबकि बैंक के बोर्ड ने 3 साल के लिए उनकी पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नेतृत्व भी बदल सकता है। एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती 62 साल की उम्र पूरी होने पर जून में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सामान्य बीमाकर्ता ओरिएंटल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ रश्मि रमण सिंह का भी मौजूदा कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है।

 

First Published - December 31, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट