वित्तीय क्षेत्र में बैंकों व बीमा कंपनियों के प्रमुख पद पर कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। वर्ष 2025 में करीब आधा दर्जन से अधिक मुख्य कार्याधिकारी (CEOs) सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी), पंजाब नैशनल बैंक और इंडियन बैंक में इस साल की शुरुआत में नए चेहरे देखने को मिलेंगे। पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल और इंडियन बैंक के एसएल जैन 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। फाइनैंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (एफएसआईबी) ने पीएनबी में शीर्ष पद के लिए अशोक चंद्रा और इंडियन बैंक के लिए विनोद कुमार के नाम की सिफारिश की है।
अन्य पीएसबी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं सीईओ एमवी राव का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है, जबकि केनरा बैंक के एमडी एवं सीईओ केएस राजू का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होगा।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक के एमडी एवं सीईओ स्वरूप साहा का मौजूदा कार्यकाल जून में पूरा होने वाला है। हालांकि उनके 60 साल होने में 2 साल बचे हैं, इसलिए वह फिर से नियुक्त होने के पात्र हैं।
निजी क्षेत्र में सबकी नजर इंडसइंड बैंक के एमडी एवं सीईओ सुमंत कठपालिया पर है, जिनका मौजूदा कार्यकाल मार्च 2025 में पूरा हो रहा है। बैंक के बोर्ड ने उनका कार्यकाल 3 साल बढ़ाने की सिफारिश की है, जो इस पद पर 24 मार्च 2020 से हैं। मार्च 2023 में रिजर्व बैंक ने कठपालिया का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ाने को स्वीकृति दी थी, जबकि बैंक के बोर्ड ने 3 साल के लिए उनकी पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नेतृत्व भी बदल सकता है। एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती 62 साल की उम्र पूरी होने पर जून में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सामान्य बीमाकर्ता ओरिएंटल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ रश्मि रमण सिंह का भी मौजूदा कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है।