facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

अर्थव्यवस्था के सामने अभी कहां आए हैं ‘सबसे बुरे दिन’

Last Updated- December 09, 2022 | 2:57 PM IST

हांगकांग की एशियानॉमिक्स लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जिम वॉकर का मानना है कि आने वाले दिनों में उद्योग जगत के लिए और बुरी खबरें सुनने को मिल सकती हैं और जीडीपी के आंकड़े और बिगड़ सकते हैं।


कारोबारी जगत की आय घटने के आसार हैं और बाजार के लिए ये चौंकाने वाले रह सकते हैं। निवेशकों को उन्होंने निवेश में और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

जितेंद्र कुमार गुप्ता ने वॉकर से भारतीय अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार से जुड़े विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा की है। पेश हैं इस बातचीत के मुख्य अंश:


मौजूदा वैश्विक हालात के बारे में आपकी क्या राय है? क्या आपको लगता है कि बुरे दिन गुजर चुके हैं?

मुझे लगता है कि अभी सबसे बुरे दिन आने बाकी हैं। बुरे दिनों की तो एक तरह से शुरुआत हुई है और आर्थिक गतिविधियों पर इसका असली असर अभी दिखना बाकी है। मुझे लगता है कि अगले साल वैश्विक मंदी देखने को मिलेगी, साथ ही अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देश भी मंदी से जूझते नजर आएंगे।

कोरिया, ताइवान, मलेशिया और सिंगापुर जैसी एशियाई अर्थव्यवस्थाएं जो काफी हद तक विदेशी व्यापार पर निर्भर हैं, उनके जीडीपी में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

आपको क्या लगता है, भारतीय अर्थव्यवस्था जिन मुश्किलों से गुजर रही है उसकी झलक ही शेयर बाजारों में दिख रही है?

बाजार में तो काफी सुधार आ चुका है। कॉरपोरेट आय में सुधार आया है या नहीं इसका पता तो अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आखिर में या फिर दूसरी तिमाही की शुरुआत में ही लगेगा।

हालांकि शेयर बाजारों में अब बहुत अधिक गिरावट की आशंका नहीं दिखती। अगर बाजार नीचे जाता भी है तो इसमें ज्यादा से ज्यादा 10 फीसदी की गिरावट ही होगी।

विश्व बैंक ने हाल ही में अनुमान व्यक्त किया है कि साल 2008 में वैश्विक जीडीपी 2.5 फीसदी की दर से और 2009 में 0.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी।

इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के बारे में आपके क्या विचार हैं?


हम पहले ही देख चुके हैं कि औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े ऋणात्मक रहे हैं। निर्यात चक्र प्रभावित हो सकता है और साथ ही उद्योग पर भी असर पड़ेगा। वर्ष 2009 में भारत की वास्तविक जीडीपी विकास दर 3 से 5 फीसदी के बीच रह सकती है।

जिन लोगों ने एक बार फिर से शेयर खरीदना शुरू कर दिया है उनके बारे में आप क्या कहेंगे? क्या यह समय शेयर खरीदने के लिए सही है?

कुछ लोग ऐसा मानने लगे हैं कि बुरे दिन बीत चुके हैं और उन्हें सुधार की उम्मीद नजर आने लगी है। अगर वे सोच समझकर और चुनाव के बाद शेयर खरीद रहे हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। पर अगर मेरी राय पूछी जाए तो मैं जल्दबाजी करने की सलाह नहीं दूंगा।

मैं अगले तीन महीने ठहर कर हालात का जायजा लूंगा और उसके बाद पूरी तरह से शेयर बाजारों में उतरना चाहूंगा। वित्त वर्ष 09 की चौथी तिमाही के बाद स्थितियां और स्पष्ट होंगी।

आपके अनुसार मौजूदा संकट कब तक जारी रहेगा?

मुझे लगता है कि अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल एक और साल तक छाये रह सकते हैं। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि 2010 के मध्य तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार आना शुरू होगा।

भारत में ब्याज दरों के बारे में आपकी क्या राय है? ब्याज दरें कितनी घट सकती हैं?

मौजूदा हालात के बीच ब्याज दरें और घटाई जा सकती हैं। रेपो दर 5 फीसदी और सीआरआर 4 फीसदी रह सकती हैं। अगले 6 महीनों में ब्याज दरों में जबरदस्त कटौती की संभावनाएं नजर आती हैं। साथ ही ब्याज दरों में 150 आधार अंकों की कटौती की गुंजाइश भी बनती है।

आने वाले दिनों में सोने को लेकर आपकी क्या राय है?

अगले 12 महीनों में सोना बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा, ऐसे आसार नहीं दिख रहे हैं। इसकी एक वजह यह है कि हम मान रहे हैं कि जिंसों की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। इसके बाद सोना फिर से चमक सकता है।

First Published - December 28, 2008 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट