facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

डेरिवेटिव मार्केट में छाया हुआ है अनिश्चित्ता का माहौल

Last Updated- December 05, 2022 | 4:36 PM IST


अगर बीते दिनों की बात करें तो शेयर बाजार काफी उथलपुथल भरा रहा। निफ्टी में जबर्दस्त उतारचढ़ाव का आलम बना रहा। इसमें कोई शक नहीं कि शेयर बाजार में आए तूफान के कारण ही डेरिवेटिव मार्केट में अनिश्चित्ता का माहौल बन गया है।


 


सूचकांक रणनीति


 


साल 2007 से ही बाजार में ट्रेडिंग वॉल्यूम का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बीच ट्रेडिंग वॉल्यूम 55,000 करोड़ रुपये से नीचे रहा। लेकिन बीते छह सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो इसमें कुछ सुधार अवश्य हुआ है।


 


 हर सत्र में निफ्टी करीब 150 अंकों के आसपास झूलता नजर आया है। इसमें कोई शक नहीं कि इन सब कारणों से ही डेरिवेटिव मार्केट में शेयर बाजार के खिलाड़ी आकर्षित होते हैं। बहरहाल, इन सब के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पहले की भांति ही अपनी स्थिति बरकरार रखे हुए हैं।


 


अगर बाजार के रुझान के बारे में बात की जाए तो निस्संदेह लंबे समय से बाजार में मंदड़िये बने हुए हैं। हालांकि यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में बाजार में उछाल देखने को मिलेगा। यानी बाजार में तेजड़िये की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।


 


बहरहाल, सूचकांक डेरिवेटिव मार्केट में निफ्टी से इतर उपकरणों के लिए ओपन इंटरेस्ट और तरलता पहले की तरह ही प्रीमियम पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह के अंत तक निप्टी खुद 4,746 अंक पर बंद हुआ था।


 


जबकि मार्च अनुबंध में निफ्टी 4,746.95 अंक पर व्यवस्थित किया गया और अप्रैल एवं मई में निफ्टी क्रमश: 4,729.45 और 4,701.5 अंक पर व्यवस्थित किया गया। इस लिहाज से मार्च अनुबंध में ओपन इंटरेस्ट में 22 लाख की गिरावट दर्ज की गई।


अगर अन्य सूचकांकों की बात करें तो जूनियर 8,209.75 पर बंद हुआ था।


जबकि मार्च अनुबंध 8,248.50 पर निपटारा किया। इसके अलावा, बैंक निफ्टी 7,106 पर बंद हुआ जबकि मार्च अनुबंध 7,108.60 पर निपटारा किया गया था। निफ्टी मिडकैप 50 2,440.55 पर बंद हुआ वहीं मार्च अनुबंध 2,449.10 पर व्यवस्थित किया गया। सीएनएक्स आईटी 3,530.7 पर बंद हुई जबकि मार्च अनुबंध 3,542.75 पर व्यवस्थित किया गया। निफ्टी अपने समर्थन अंक 4,600 और प्रतिबंधित अंक 4,900 के बीच ही है।


 


निफ्टी ऑप्शंस के क्षेत्र में एक मजेदार पहलु पुटकॉल रेसियो (पीसीआर) है। बीते सप्ताह दोनों ही यानी पुट और कॉल ओपन इंटरेस्ट में विस्तार हुआ था। ओपन इंटरेस्ट के संदर्भ में कुल पीसीआर 0.92 पर था। जबकि मार्च पीसीआर की बात की जाए तो वह 0.87 पर था।

 अगर कोई पुट कॉल रेसियो 1 से कम है तो वह अधिक्रय समझा जाता है। लेकिन वास्तविक्ता यह है कि बाजार आमतौर पर कम से कम 0.87 को छूता है। यही वजह है कि यह तेजड़िये संकेत कहलाते हैं। हालांकि इस आंकड़े को लेकर काफी विवाद होता आया है। बहरहाल, यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाजार में तेजड़िये का आगमन होगा।

First Published - March 17, 2008 | 4:46 PM IST

संबंधित पोस्ट