facebookmetapixel
मार्जिन ट्रेडिंग में बूम: ब्रोकरों का MTF अकाउंट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकलाEV और हरित परिवहन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा देश, सरकार संग मिलकर काम करे वाहन उद्योग: PM मोदीविदेशी म्युचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, अगस्त में 500 करोड़ का निवेशफेडरल रिजर्व स्वतंत्र है, लेकिन क्या ट्रंप की रेट कट की मांग पर बाजार की राय सही साबित होगी?Editorial: भारत-अमेरिका वार्ता जारी, 50% टैरिफ पर सस्पेंस बरकरारबैंकों में भरोसे की नई शुरुआत: बिना दावे वाली रकम लौटाने की कवायद तेजShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ बंदभारत पर 100% टैरिफ क्यों नहीं लगा पाए ट्रंप?₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर पहुंचा

टाटा की चाय की चुस्की के साथ मुनाफे की महक

Last Updated- December 08, 2022 | 6:05 AM IST

टाटा टी ने लंबा सफर तय किया है। भारत की सबसे बड़ी चाय उगाने वाली यह कंपनी अब ब्रांडेड चाय बेचने के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।


उसके पास तमाम ब्रांड हैं, जो कमोबेश हरेक तबके के लिए हैं और उनकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी का दबदबा भी है।

घरेलू बाजार में भी कंपनी ज्यादा से ज्यादा बिक्री पर जोर देती है, जिससे बिक्री के मामले में यह अव्वल कंपनी बन चुकी है।

दूसरे पेय पदार्थों के बाजार में कंपनी ने पिछले दो साल में जो कदम बढ़ाए हैं, उनसे आने वाले वक्त में यह अंतरराष्ट्रीय पेय पदार्थ कंपनी बनने वाली है।

इसके अलावा कंपनी के पास नकद और निवेश की भी कमी नहीं है। कंपनी के पास सालाना 500 करोड़ रुपये आते हैं, जिनसे विस्तार की योजनाओं पर वह आराम से अमल कर सकती है।

चाय – पूरा दबदबा

कंपनी की कुल बिक्री में चाय का योगदान तकरीबन तीन चौथाई है। घरेलू चाय बाजार से उसे 25 फीसदी बिक्री मिलती है और उसके पास ‘टाटा टी प्रीमियम’, ‘टाटा टी अग्नि’, ‘टाटा टी गोल्ड’ और ‘टाटा टी लाइफ’ जैसे ब्रांड हैं। इनके अलावा उसके पास चक्र गोल्ड, कानन देवन और जेमिनी जैसे किफायती क्षेत्रीय ब्रांड भी हैं।


इस कारोबार में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 8 फीसदी का इजाफा हुआ और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 13 फीसदी का इजाफा हुआ।
खुली चाय की जगह ब्रांडेड चाय इस्तेमाल करने की बढ़ती आदत भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हुई है।

कंपनी को टेटली चाय की ज्यादा बिक्री का नुकसान भी झेला पड़ा था क्योंकि कारोबार में इजाफा कम हुआ।

सेहत के लिए बेहतर ग्रीन टी, फ्रूट ऐंड हर्बल टी, आइस टी जैसे उत्पाद उतारने से कंपनी को देसी और विदेशी बाजारों में अच्छी गुंजाइश नजर आ रही है।

कॉफी और पानी

कंपनी के कुल राजस्व में 20 फीसदी के करीब हिस्सेदारी कॉफी की होती है। पिछले वित्त वर्ष में कॉफी की बिक्री 30 फीसदी बढ़ गई। हालांकि इसमें निर्यात की बड़ी हिससेदारी है, लेकिन कंपनी घरेलू बाजार में भी अपनी जगह बना रही है।

अमेरिका के एट ओ क्लॉक कॉफी जैसे नामी ब्रांडों का अधिग्रहण करने से टाटा टी को फायदा हुआ है और इन बाजारों में उसे बनी-बनाई जगह मिल गई है।

कंपनी रूस और पड़ोसी देशों में भी कदम रख रही है। घरेलू बाजार में कुर्ग, टाटा कैफे और टाटा कपि को नेस्ले और ब्रू से कड़ी टक्कर मिल रही है।

कंपनी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कुर्ग से काफी उम्मीदें लगा रही है।

निवेश की तस्वीर

टाटा टी चाय की कई किस्में उतार रही है। एनर्जी ड्रिंक भी लाए जा रहे हैं और विज्ञापन पर उसका खर्च भी बदलने की कोई उम्मीद नहीं है। चाय की कीमत बहुत ज्यादा होने की वजह से निकट भविष्य में मुनाफा कम रह सकता है।

घरेलू बाजार में सेहत के प्रति बढ़ता लगाव समूचे चाय उद्योग के लिए खुशखबरी है।

First Published - November 30, 2008 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट