facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

बजट में टैक्स छूट मिली… अब क्या घरों की खरीद फटाफट बढ़ेगी? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बजट 2025 की टैक्स छूट से मिडल क्लास की जेब में आई राहत, रियल एस्टेट सेक्टर को उम्मीद—क्या अब लोग बचत से घर खरीदने की तरफ बढ़ेंगे?

Last Updated- April 10, 2025 | 6:21 PM IST
Tax

सरकार द्वारा बजट 2025 में घोषित टैक्स राहत इस साल लागू हो गई है, और अब रियल एस्टेट सेक्टर को उम्मीद है कि इससे लोगों के पास ज़्यादा पैसा बचेगा, जो वे घर खरीदने में लगा सकते हैं। खासकर अफॉर्डेबल और मिड-सेगमेंट यानी ₹2 करोड़ से ₹4 करोड़ तक की प्रॉपर्टीज़ में निवेश बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रियल एस्टेट कंपनियों को नई उम्मीद

अड्रोमेडा रियल्टी एडवाइजर्स के को-सीईओ सुनील देवली ने कहा कि टैक्स में राहत से लोगों की जेब में ज़्यादा पैसे आएंगे, जिससे वे डाउन पेमेंट देने में सक्षम होंगे या ज़्यादा लोन लेने का आत्मविश्वास पा सकते हैं। यही अतिरिक्त पैसा उनकी ईएमआई आसान बना सकता है और शायद वही आखिरी धक्का होगा जिससे वे घर खरीदने का फैसला कर सकें।

सैलरी क्लास के लिए खुल सकते हैं दरवाज़े

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि नई टैक्स नीति से मिड-सेगमेंट घरों की मांग में तेज़ी आ सकती है। ₹10 लाख से ₹25 लाख सालाना कमाने वाले लोग, खासकर नौकरीपेशा वर्ग, टैक्स प्लानिंग की शुरुआत में ही घर खरीदने का फैसला ले सकते हैं।

महिलाओं की भागीदारी और जॉइंट लोन का असर

जैसे-जैसे महिलाओं की आय में हिस्सेदारी बढ़ रही है, जॉइंट होम लोन लेने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। एक उदाहरण के मुताबिक, अगर पति-पत्नी दोनों ₹1 लाख प्रति माह कमाते हैं, तो उनका संयुक्त सालाना वेतन ₹24 लाख होता है — जो उन्हें मिड-सेगमेंट फ्लैट्स के लिए पात्र बनाता है।

दूसरे घर खरीदने वालों को भी राहत

अब अगर किसी व्यक्ति के पास दो घर हैं और दोनों को वह खुद इस्तेमाल कर रहा है, तो उस पर “काल्पनिक किराए” (notional rent) का टैक्स नहीं लगेगा। इससे कुछ लोग दूसरा घर भी निवेश के तौर पर खरीदने का सोच सकते हैं, खासकर किराया कमाने के इरादे से।

बड़ी तस्वीर में दिख रही है दोहरी स्थिति

अनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि रेंटल इनकम पर टीडीएस की सीमा बढ़ने से प्रॉपर्टी मालिकों के हाथ में ज़्यादा पैसा आएगा और वे नई प्रॉपर्टी खरीदने की सोच सकते हैं। मगर, वेस्टियन ग्लोबल के सीईओ श्रीनिवास राव का मानना है कि वैश्विक मंदी की आशंका के चलते लोग पैसा बचाकर रखने को प्राथमिकता दे सकते हैं।

पुरानी टैक्स नीति में मिलती थी होम लोन पर बड़ी राहत

टैक्स कनेक्ट एडवायज़री के पार्टनर विवेक जालान ने चेतावनी दी है कि नई टैक्स नीति में लोग होम लोन पर मिलने वाली ₹3.5 लाख की कटौती से वंचित हो सकते हैं, जो पहले पुरानी टैक्स व्यवस्था में मिलती थी। इससे कुछ लोग घर खरीदने का इरादा टाल सकते हैं।

शिक्षा और महंगाई भी बड़ी चुनौतियां

नेरेडको (NAREDCO) के अध्यक्ष जी. हरी बाबू ने कहा कि टैक्स में छूट से आम आदमी को थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी, लेकिन बढ़ती महंगाई और शिक्षा खर्च के बीच घर खरीदना शायद उनकी पहली प्राथमिकता न हो। उनके अनुसार केवल 5–10% लोग ही टैक्स बचत का इस्तेमाल रियल एस्टेट में कर सकते हैं।

First Published - April 10, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट