वित्त-बीमा

Tata Group के वित्तीय सेवा कारोबार में भारी मुनाफा, कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग पर कर रही विचार

सामान्य बीमा कंपनी में टाटा संस के पास 74 प्रतिशत और जीवन बीमा कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 09, 2024 | 6:39 AM IST

टाटा समूह के गैर-सूचीबद्ध वित्तीय सेवा कारोबारों में इस वर्ष भारी मुनाफा दर्ज किया गया है। समूह के वित्तीय सेवा कारोबार Tata Capital ने 13,309 करोड़ रुपये के राजस्व पर 2,492 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए टाटा संस की वार्षिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

बीमा क्षेत्र के दो संयुक्त उपक्रमों में -टाटा एआईए जनरल इंश्योरेंस ने 685 करोड़ रुपये और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने 1,313.84 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है। सामान्य बीमा कंपनी में टाटा संस के पास 74 प्रतिशत और जीवन बीमा कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सामान्य बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 15,422.56 करोड़ रुपये का कुल कारोबार दर्ज किया है, जबकि जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में 25,691 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा टाटा कैपिटल को एनबीएफसी की ऊपरी स्तर वाली कंपनी के रूप में वर्गीकृत करने के बाद टाटा समूह फिलहाल कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने पर विचार कर रहा है।

First Published : September 9, 2024 | 6:39 AM IST