facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

SBI Unnati Credit Card: 4 साल तक नहीं लगेगा चार्ज, FD कराने पर मिलेगा फ्री; जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

SBI Unnati Credit Card: शुरुआती चार साल तक यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी वार्षिक शुल्क के मिलता है। पांचवें साल से ₹499 का मामूली वार्षिक शुल्क लागू होगा।

Last Updated- November 19, 2024 | 3:29 PM IST
SBI Unnati Credit Card

SBI Unnati Credit Card: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और आपके पास ₹25,000 या उससे अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है, तो यह खबर आपके काम की है। एसबीआई अपने ग्राहकों को एक शानदार क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है—एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड (SBI Unnati Credit Card)।

बिना झंझट बनवाएं क्रेडिट कार्ड

अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपको एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच दौड़ने की जरूरत नहीं है। अगर आपने किसी भी एसबीआई ब्रांच में एफडी खाता खोल रखा है, तो उसी पर आप एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस क्रेडिट कार्ड की खासियत…

क्या है SBI Unnati Credit Card की खासियत?

  • वार्षिक शुल्क: शुरुआती चार साल तक यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी वार्षिक शुल्क के मिलता है। पांचवें साल से ₹499 का मामूली वार्षिक शुल्क लागू होगा।
  • एफडी पर कार्ड: यह कार्ड विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए है, जिनके पास एसबीआई में कम से कम ₹25,000 की एफडी है।
  • ऑनलाइन अप्लाई करें: क्रेडिट कार्ड पाने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

किसके लिए है यह ऑफर?

अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं या एफडी पर क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, तो एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन ऑप्शन है।

रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने का मौका

एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड के जरिए हर 100 रुपये खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। इन पॉइंट्स को एसबीआई के रिवॉर्ड कैटलॉग से रिडीम किया जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को सालभर में ₹50,000 या उससे ज्यादा खर्च करने पर ₹500 का कैशबैक भी मिलेगा।

SBI कस्टमर्स को ₹500 से ₹3,000 तक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी तक की छूट मिलेगी, अधिकतम ₹100 प्रति माह। इसके साथ ही इसमें अपने परिवार के सदस्यों के लिए एड-ऑन कार्ड की भी सुविधा है।

शुल्क और चार्जेज़:

  • वार्षिक शुल्क: पहले चार साल के लिए शून्य; पाँचवे साल से ₹499।
  • फाइनेंस चार्ज: 2.75% प्रति माह (33% सालाना)।
  • लेट पेमेंट चार्ज: बकाया राशि के अनुसार ₹400 से ₹1,300 तक।

कैसे करें आवेदन?

एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपनी नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट या योनो एसबीआई ऐप के जरिए भी आवेदन करना संभव है।

क्यों चुनें एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड?

SBI Unnati Credit Card उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जिनके पास फिक्स्ड डिपॉजिट है और वे बिना वार्षिक शुल्क के क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं।

*नोट: एसबीआई का यह कार्ड आपकी वित्तीय योजनाओं को आसान और स्मार्ट बनाने में मदद कर सकता है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करने से पहले संबंधित शुल्क और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ना बेहद जरूरी है। यह जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

First Published - November 19, 2024 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट