facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसा

SBI ने 7.33% कूपन दर पर टियर-2 बॉन्ड से 7,500 करोड़ रुपये जुटाए

SBI का यह इश्यू 28 अगस्त को जारी किए गए 7,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू के बाद आया है, जिसकी कूपन दर 7.42 प्रतिशत थी।

Last Updated- September 18, 2024 | 7:25 PM IST
SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बुधवार को अपनी दूसरी बेसल III मानकों के तहत टियर-2 बॉन्ड जारी कर 7,500 करोड़ रुपये जुटाए। इन बॉन्ड्स की कूपन दर 7.33 प्रतिशत है और इनकी मियाद 15 साल की है, जिसमें 10 साल बाद और उसके बाद हर साल बैंक को इन्हें वापस खरीदने का विकल्प मिलेगा। बैंक ने कहा कि इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

यह इश्यू 28 अगस्त को जारी किए गए 7,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू के बाद आया है, जिसकी कूपन दर 7.42 प्रतिशत थी। दोनों इश्यू को CRISIL और CARE से AAA रेटिंग मिली है, जो एक स्थिर आउटलुक दिखाता है।

बैंक ने बताया कि इस बार के इश्यू में 4,000 करोड़ रुपये के बेस साइज के मुकाबले तीन गुना ज्यादा बोलियां आईं। कुल 77 बोलियां प्राप्त हुईं, जो प्रोविडेंट फंड, पेंशन फंड, म्यूचुअल फंड और बैंकों जैसे संस्थागत निवेशकों से आईं।

SBI के चेयरमैन सी. श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा कि इस इश्यू में निवेशकों की बड़ी भागीदारी से बैंक पर उनका भरोसा जाहिर होता है।

इस वित्तीय वर्ष में पहले जारी किए गए इश्यू को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये के बेस साइज के मुकाबले 8,800 करोड़ रुपये की बोलियां आईं थीं और 70 बोलियां प्राप्त हुईं थीं। अब तक SBI ने बेसल III मानकों के तहत टियर-2 बॉन्ड के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिससे बैंक की जमा दर (डिपॉजिट ग्रोथ), जो कर्ज की वृद्धि दर (क्रेडिट ग्रोथ) से पीछे चल रही थी, को सहारा मिला है।

First Published - September 18, 2024 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट