facebookmetapixel
सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयार

SBI ने 7.33% कूपन दर पर टियर-2 बॉन्ड से 7,500 करोड़ रुपये जुटाए

SBI का यह इश्यू 28 अगस्त को जारी किए गए 7,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू के बाद आया है, जिसकी कूपन दर 7.42 प्रतिशत थी।

Last Updated- September 18, 2024 | 7:25 PM IST
SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बुधवार को अपनी दूसरी बेसल III मानकों के तहत टियर-2 बॉन्ड जारी कर 7,500 करोड़ रुपये जुटाए। इन बॉन्ड्स की कूपन दर 7.33 प्रतिशत है और इनकी मियाद 15 साल की है, जिसमें 10 साल बाद और उसके बाद हर साल बैंक को इन्हें वापस खरीदने का विकल्प मिलेगा। बैंक ने कहा कि इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

यह इश्यू 28 अगस्त को जारी किए गए 7,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू के बाद आया है, जिसकी कूपन दर 7.42 प्रतिशत थी। दोनों इश्यू को CRISIL और CARE से AAA रेटिंग मिली है, जो एक स्थिर आउटलुक दिखाता है।

बैंक ने बताया कि इस बार के इश्यू में 4,000 करोड़ रुपये के बेस साइज के मुकाबले तीन गुना ज्यादा बोलियां आईं। कुल 77 बोलियां प्राप्त हुईं, जो प्रोविडेंट फंड, पेंशन फंड, म्यूचुअल फंड और बैंकों जैसे संस्थागत निवेशकों से आईं।

SBI के चेयरमैन सी. श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा कि इस इश्यू में निवेशकों की बड़ी भागीदारी से बैंक पर उनका भरोसा जाहिर होता है।

इस वित्तीय वर्ष में पहले जारी किए गए इश्यू को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये के बेस साइज के मुकाबले 8,800 करोड़ रुपये की बोलियां आईं थीं और 70 बोलियां प्राप्त हुईं थीं। अब तक SBI ने बेसल III मानकों के तहत टियर-2 बॉन्ड के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिससे बैंक की जमा दर (डिपॉजिट ग्रोथ), जो कर्ज की वृद्धि दर (क्रेडिट ग्रोथ) से पीछे चल रही थी, को सहारा मिला है।

First Published - September 18, 2024 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट