स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बुधवार को अपनी दूसरी बेसल III मानकों के तहत टियर-2 बॉन्ड जारी कर 7,500 करोड़ रुपये जुटाए। इन बॉन्ड्स की कूपन दर 7.33 प्रतिशत है और इनकी मियाद 15 साल की है, जिसमें 10 साल बाद और उसके बाद हर साल बैंक को इन्हें वापस खरीदने का विकल्प मिलेगा। बैंक ने कहा कि इस इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
यह इश्यू 28 अगस्त को जारी किए गए 7,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू के बाद आया है, जिसकी कूपन दर 7.42 प्रतिशत थी। दोनों इश्यू को CRISIL और CARE से AAA रेटिंग मिली है, जो एक स्थिर आउटलुक दिखाता है।
बैंक ने बताया कि इस बार के इश्यू में 4,000 करोड़ रुपये के बेस साइज के मुकाबले तीन गुना ज्यादा बोलियां आईं। कुल 77 बोलियां प्राप्त हुईं, जो प्रोविडेंट फंड, पेंशन फंड, म्यूचुअल फंड और बैंकों जैसे संस्थागत निवेशकों से आईं।
SBI के चेयरमैन सी. श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा कि इस इश्यू में निवेशकों की बड़ी भागीदारी से बैंक पर उनका भरोसा जाहिर होता है।
इस वित्तीय वर्ष में पहले जारी किए गए इश्यू को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये के बेस साइज के मुकाबले 8,800 करोड़ रुपये की बोलियां आईं थीं और 70 बोलियां प्राप्त हुईं थीं। अब तक SBI ने बेसल III मानकों के तहत टियर-2 बॉन्ड के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिससे बैंक की जमा दर (डिपॉजिट ग्रोथ), जो कर्ज की वृद्धि दर (क्रेडिट ग्रोथ) से पीछे चल रही थी, को सहारा मिला है।