एसबीआई म्युचुअल फंड ने एसबीआई गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड स्कीम (एसबीआई गेट्स) के माध्यम से 150-200 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।
भारतीय स्टेट बैंक और फ्रांस की सोसाइते जनराल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के इस संयुक्त उद्यम के मुख्य विपणन अधिकारी आर एस श्रीनिवास जैन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा बाजार के मौजूदा हालात को देखते हुए इस समय हमारी उम्मीद है कि हम प्रारंभ में हम इस योजना से 150 करोड़ से 200 करोड़ रुपए जमा कर सकते हैं।
एसबीआई गेट्स योजना में निवेशकों की ओर से खरीदे गए यूनिट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबध्द किए जाएंगे।