पिछला सप्ताह निपटान का हफ्ता था पर इस दौरान बाजारों में तेजी देखी गई और निफ्टी में ऊपरी स्तर पर ब्रेकआउट हुआ और यह 10 फीसदी तक बढ़ गया।
निफ्टी 3,108.64 अंक पर बंद हुआ और उसमें 10.7 फीसदी की बढ़त देखी गई। वही सेंसेक्स 10,048 अंक चढ़ा और उसे 12 फीसदी का उछाल आया। रुपये के भाव में कमी से डेफ्टी में 10.4 फीसदी की बढ़त हुई। विदेशी संस्थागत निवेशक और वित्तीय संस्थान शुद्ध खरीदार बने रहे। बैंक निफ्टी में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
नजरिया
बाजार में ऊपरी स्तर पर ब्रेकआउट हुआ। निफ्टी का 3150-3200 अंकों का शुरुआती लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। अगले हफ्ते भी इसमें प्रतिरोध का स्तर बना रहेगा। अगर बड़े पैमाने पर मुनाफे की बुकिंग हुई तो निफ्टी में 2,850 अंकों के स्तर तक गिरावट हो सकती है। इसे वहां सपोर्ट मिल सकता है।
दलील
3,200 के अंक से ऊपर निफ्टी में ज्यादा प्रतिरोध बना रहेगा। लंबे समय तक चलने वाली मंदी के बाजार में छोटी अवधि की तेजी देखी गई। वैसे बाजार को 2,850-2,950 अंक के बीच समर्थन मिल सकता है।
दूसरी दलील
अगर तेजी का रुख बना रहा तो 3,250 के पिछले स्तर के मुकाबले यह 3,575 अंक पर भी पहुंच सकता है। वैसे, इसकी ज्यादा संभावना नहीं है। अगर ऐसा होता है तो इसमें तेजी का रुख बन सकता है हालांकि चुनाव के दौरान इसमें गिरावट आ सक ती है।
तेजड़िए और मंदड़िए
ज्यादातर शेयरों में बढ़त का रुख कायम रहा। निफ्टी, सेंसेक्स और जूनियर निफ्टी में दोहरे अंकों का उछाल आया। बैंकों के शेयर में बढ़त तो हुई लेकिन उसमें कोई तारतम्यता नहीं दिखी। कारोबार ज्यादातर फ्यूचर ऐंड ऑप्शन शेयरों पर ही केंद्रित रहा और मिडकैप-50 में 8 फीसदी की बढ़त हुई। बाजार धारणा बेहतर होने के संकेत मिल रहे हैं और कीमतें और कारोबार में भी सुधार है।
आईसीआईसीआई बैंक
मौजूदा भाव: 385 रुपये
लक्ष्य: 355 रुपये
मार्च के शुरुआत में कीमतों में बढ़ोतरी हुई लेकिन पिछले हफ्ते कारोबार में नरमी का रुख रहा। आप कह सकते हैं कि यह शेयर प्रतिक्रिया के लिए तैयार है। बेहतर होगा कि आप 400 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं और शॉर्ट जाएं। निचले स्तर पर भी 350-355 रुपये के स्तर पर समर्थन मिल सकता है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस
मौजूदा भाव: 183.75 रुपये
लक्ष्य: 215 रुपये
ज्यादा कारोबार होने से शेयर में बढ़त का रुख बना रहा। वैसे मौजूदा स्तर पर कड़े प्रतिरोध का रुख बना हुआ है। अगर यह 185 रुपये से ऊपर बंद होता है तो यह लगभग 215 रुपये तक भी जा सकता है।