रिलायंस धीरूभाई अंबानी ग्रुप की सहयोगी कंपनी रिलायंस मनी ने कुओनी इंडिया के साथ गठजोड़ किया है।
इसके तहत रिलायंस मनी देश भर में फैले कुओनी और एसओटीसी के आउटलेट पर अपने शॉप-इन-शॉप्स खोलेगी।
रिलायंस मनी के सीईओ सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, ‘इस समझौते का उद्देश्य ग्राहकों को विदेशी मुद्रा के विनिमय संबंधी उत्कृष्ट सेवा मुहैया कराना है। कुओनी इंडिया के साथ हुए समझौते से ग्राहकों को विदेशी मुद्रा विनिमय करने में काफी आसानी हो जाएगी।’
