facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

RBI की बैलेंस शीट FY25 में 8.2% बढ़कर ₹76.25 लाख करोड़, सोने की होल्डिंग में रिकॉर्ड इजाफा

सालाना रिपोर्ट में कहा गया, ‘परिसंपत्ति बढ़ी है। सोने में 52.09 प्रतिशत, घरेलू निवेश में 14.32 प्रतिशत और विदेशी निवेश में 1.70 प्रतिशत वृद्धि हुई।’

Last Updated- May 29, 2025 | 11:22 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक की बैलेंस शीट 2024-25 में 8.2 प्रतिशत बढ़कर 76.25 लाख करोड़ रुपये हो गई। मगर 2023-24 में इसमें 11 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की आज जारी सालाना रिपोर्ट से मिली। 2024-25 में केंद्रीय बैंक की आय 22.77 प्रतिशत बढ़ी और खर्च 7.76 प्रतिशत बढ़ा।वित्त वर्ष की समाप्ति 27.37 प्रतिशत अधिक शेष राशि के साथ हुई। लिहाजा शेष राशि 2,69 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 के अंत में 2.11 लाख करोड़ रुपये ही थी। रिजर्व बैंक ने ऊपरी स्तर पर आकस्मिक जोखिम बफर 7.5 प्रतिशत बरकरार रखा। फिर भी उसने सरकार को अब तक की सबसे अधिक अधिशेष राशि देने की घोषणा की है।

सालाना रिपोर्ट में कहा गया, ‘परिसंपत्ति बढ़ी है। सोने में 52.09 प्रतिशत, घरेलू निवेश में 14.32 प्रतिशत और विदेशी निवेश में 1.70 प्रतिशत वृद्धि हुई।’ बैंक की देनदारी इसलिए बढ़ी क्योंकि 6.03 प्रतिशत अधिक नोट जारी हुए, पुनर्मूल्यांकन खाते 17.32 प्रतिशत बढ़े और दूसरी देनदारी में 23.31 प्रतिशत इजाफा हुआ।

बैंक ऑफ बड़ौदा के अर्थशास्त्रियों का कहना है, ‘परिसंपत्तियां बढ़ने में सबसे ज्यादा योगदान रिजर्व बैंक के पास मौजूद सोने ने किया क्योंकि दुनिया भर में अस्थिरता के कारण निवेश के इस सुरक्षित माध्यम की मांग बढ़ गई। शेष वृद्धि घरेलू निवेश में देखी गई।’

रिजर्व बैंक के पास 31 मार्च, 2025 तक 879.58 टन सोना था, जो आंकड़ा एक साल पहले 822.10 टन ही था। लिहाजा पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिजर्व बैंक के पास सोना 57.48 टन बढ़ गया। सालाना रिपोर्ट के अनुसार 879.58 टन में से 311.38 टन सोना निर्गम विभाग की संपत्ति के रूप में रखा गया है, जो यह 31 मार्च, 2024 को 308.03 टन था। शेष 568.20 टन सोने को बैंकिंग विभाग की संपत्ति माना जाता है, जो 31 मार्च, 2024 को 514.07 टन ही था। घरेलू परिसंपत्तियों की हिस्सेदारी 25.73 प्रतिशत थी। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, सोना और भारत के बाहर वित्तीय संस्थानों को दिए गए ऋण व अग्रिम कुल परिसंपत्तियों की शेष हिस्सेदारी 74.27 प्रतिशत थे।

First Published - May 29, 2025 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट