facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

RBI की बैलेंस शीट FY25 में 8.2% बढ़कर ₹76.25 लाख करोड़, सोने की होल्डिंग में रिकॉर्ड इजाफा

सालाना रिपोर्ट में कहा गया, ‘परिसंपत्ति बढ़ी है। सोने में 52.09 प्रतिशत, घरेलू निवेश में 14.32 प्रतिशत और विदेशी निवेश में 1.70 प्रतिशत वृद्धि हुई।’

Last Updated- May 29, 2025 | 11:22 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक की बैलेंस शीट 2024-25 में 8.2 प्रतिशत बढ़कर 76.25 लाख करोड़ रुपये हो गई। मगर 2023-24 में इसमें 11 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की आज जारी सालाना रिपोर्ट से मिली। 2024-25 में केंद्रीय बैंक की आय 22.77 प्रतिशत बढ़ी और खर्च 7.76 प्रतिशत बढ़ा।वित्त वर्ष की समाप्ति 27.37 प्रतिशत अधिक शेष राशि के साथ हुई। लिहाजा शेष राशि 2,69 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 के अंत में 2.11 लाख करोड़ रुपये ही थी। रिजर्व बैंक ने ऊपरी स्तर पर आकस्मिक जोखिम बफर 7.5 प्रतिशत बरकरार रखा। फिर भी उसने सरकार को अब तक की सबसे अधिक अधिशेष राशि देने की घोषणा की है।

सालाना रिपोर्ट में कहा गया, ‘परिसंपत्ति बढ़ी है। सोने में 52.09 प्रतिशत, घरेलू निवेश में 14.32 प्रतिशत और विदेशी निवेश में 1.70 प्रतिशत वृद्धि हुई।’ बैंक की देनदारी इसलिए बढ़ी क्योंकि 6.03 प्रतिशत अधिक नोट जारी हुए, पुनर्मूल्यांकन खाते 17.32 प्रतिशत बढ़े और दूसरी देनदारी में 23.31 प्रतिशत इजाफा हुआ।

बैंक ऑफ बड़ौदा के अर्थशास्त्रियों का कहना है, ‘परिसंपत्तियां बढ़ने में सबसे ज्यादा योगदान रिजर्व बैंक के पास मौजूद सोने ने किया क्योंकि दुनिया भर में अस्थिरता के कारण निवेश के इस सुरक्षित माध्यम की मांग बढ़ गई। शेष वृद्धि घरेलू निवेश में देखी गई।’

रिजर्व बैंक के पास 31 मार्च, 2025 तक 879.58 टन सोना था, जो आंकड़ा एक साल पहले 822.10 टन ही था। लिहाजा पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिजर्व बैंक के पास सोना 57.48 टन बढ़ गया। सालाना रिपोर्ट के अनुसार 879.58 टन में से 311.38 टन सोना निर्गम विभाग की संपत्ति के रूप में रखा गया है, जो यह 31 मार्च, 2024 को 308.03 टन था। शेष 568.20 टन सोने को बैंकिंग विभाग की संपत्ति माना जाता है, जो 31 मार्च, 2024 को 514.07 टन ही था। घरेलू परिसंपत्तियों की हिस्सेदारी 25.73 प्रतिशत थी। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, सोना और भारत के बाहर वित्तीय संस्थानों को दिए गए ऋण व अग्रिम कुल परिसंपत्तियों की शेष हिस्सेदारी 74.27 प्रतिशत थे।

First Published - May 29, 2025 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट