facebookmetapixel
Swiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयार

पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम कर सकेंगे Razorpay और Cashfree, RBI ने दी मंजूरी

PayU, Paytm, JusPay जैसे अन्य कंपनियों को अभी तक नए मर्चेंट्स को ऐड करने के लिए RBI से मंजूरी नहीं मिली है।

Last Updated- December 20, 2023 | 10:43 AM IST
SRO सदस्यता प्रोत्साहन के तरीके खोज रहे फिनटेक संघ, Fintech associations exploring ways to incentivise SRO membership
Representative Image

डिजिटल पेमेंट कंपनियों रेजरपे और कैशफ्री (Razorpay and Cashfree) को पेमेंट एग्रीगेटर्स के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। मंजूरी मिलने के साथ ही फिनटेक लगभग एक साल पुराने नियामक प्रतिबंध के बाद नए मर्चेंट्स को शामिल करने में सक्षम हो जाएंगे।

कंपनियों ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस हासिल कर लिया है।

कैशफ्री पेमेंट्स के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, “नए मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ने पर लगा प्रतिबंध आज हटा लिया गया है। कंपनी को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस मिल गया है। अब यह अपने पेमेंट गेटवे पर नए मर्चेंट्स को जोड़ेगा।”

पिछले साल दिसंबर में, RBI ने रेजरपे और कैशफ्री को नए मर्चेंट्स को अपने साथ जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यह भी पढ़ें: Indiabulls से लेकर Zee-Sony तक, साल 2024 में इन नामी कंपनियों के मर्जर पर बाजार की नजर, चेक करें लिस्ट

रेजरपे के प्रवक्ता ने कहा, “अब हम अपने पेमेंट गेटवे प्लेटफ़ॉर्म पर नए मर्चेंट्स को जोड़ने के लिए तैयार हैं! रेजरपे को पेमेंट सेटलमेंट एक्ट, 2007 के तहत पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से हरी झंडी मिल गई है।

नया PA लाइसेंस प्राप्त करने के बाद, हम अब नए ग्राहकों को जोड़ना फिर से शुरू कर रहे हैं और अपने इंडस्ट्री फर्स्ट पेमेंट सॉल्यूशन के साथ उन्हें सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

PayU, Paytm, JusPay जैसे अन्य कंपनियों को अभी तक नए मर्चेंट्स को ऐड करने के लिए RBI से मंजूरी नहीं मिली है।

कैशफ्री पेमेंट्स ने कहा कि कंपनी ने ऑडिट पूरा कर लिया है जो चालू वित्तीय वर्ष (Q1FY24) की पहली तिमाही के आसपास PA लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक था।

कैशफ्री पेमेंट्स के को-फाउंडर और सीईओ आकाश सिन्हा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, “पिछले वर्ष में, हम लाइसेंस प्राप्त करने के लिए काम कर रहे थे। लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक ऑडिट को पूरा करने में कुछ महीने लग गए। ये ऑडिट इस साल अप्रैल-मई के आसपास पूरे हुए।”

यह भी पढ़ें: एवरग्रीन लोन और AIF विकल्प के गलत इस्तेमाल पर लगाम के लिए RBI सख्त

सिन्हा ने कहा कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 12,000-15,000 से अधिक KYC (अपने ग्राहक को जानें) की प्रक्रिया पूरी करने वाले मर्चेंट्स हैं जो लाइव होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल, हमें हर महीने लगभग 30,000 लीड मिल रहे थे। आगामी वर्ष यह संख्या इससे भी अधिक होगी। हम बाजार में नए उत्पाद भी लॉन्च कर रहे हैं।”

RBI पेमेंट एग्रीगेटर्स (PAs) को उन संस्थाओं (entities) के रूप में परिभाषित करता है जो ई-कॉमर्स साइटों और मर्चेंट्स को अपनी स्वयं की एक अलग पेमेंट इंटीग्रेशन सिस्टम (separate payment integration system) बनाने की आवश्यकता के बिना अपने भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए ग्राहकों से विभिन्न पेमेंट उपकरण (payment instruments) स्वीकार करता है।

पेमेंट एग्रीगेटर्स व्यापारियों को अधिग्रहण कर्ताओं से जुड़ने में सक्षम बनाते हैं। RBI के अनुसार, वे ग्राहकों से पेमेंट प्राप्त करने, उन्हें एकत्रित करने और एक समय अवधि के बाद उन्हें व्यापारियों को ट्रांसफर करने में सक्षम हैं।

First Published - December 20, 2023 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट