निफ्टी 4.1 फीसदी ऊपर चढ़ कर 2,807 अंकों पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त हासिल कर 8,966 अंकों पर बंद हुआ। डेफ्टी रुपये में तेजी आने से 6.5 फीसदी तक चढ़ा। बढ़ने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा रही जिससे बाजार में अच्छी धारणा बनी।
नजरिया
अगला सप्ताह निपटान का है। तकनीकी रूप से बाजार किसी भी दिशा में जा सकता है। हालांकि बाजार में गिरावट की संभावना ज्यादा है। अगले सप्ताह उतार-चढ़ाव और कारोबार कम-ज्यादा रह सकता है।
दलील
मौजूदा और इससे ऊपर के स्तर पर भारी प्रतिरोध है। निफ्टी को 2500 और 2600 पर अच्छा समर्थन मिल सकता है। निफ्टी ने 2850 पार किया तो वह 3100 तक जा सकता है। गिरावट पर यह 2500 पर पहुंच सकता है। वैसे, रुझान गिरावट का है।
दूसरी दलील
घरेलू और विदेशी निवेशक लगातार खरीद कर रहे हैं। अगर खरीद जारी रही तो बाजार बढ़ेगा। आसार यही हैं कि बाजार चुनाव तक मजबूत ही रहेगा।
तेजड़िये और मंदड़िये
बाजार की स्थिति ऐसी है कि ज्यादातर शेयर एक ही दिशा में चलेंगे। हालांकि मंदी में जब तेजी आती है, तो पिटने वाले शेयर ज्यादा चढ़ते हैं। पिछले सप्ताह धातु, रियल एस्टेट और तेल-गैस क्षेत्र के शेयर ज्यादा चढ़े। आकृति सिटी में जो कुछ हुआ, उसका असर डीएलएफ और यूनिटेक पर भी पड़ा।
ऐक्सिस बैंक
मौजूदा भाव: 342 रुपये
लक्ष्य: 325 रुपये
इस शेयर को मौजूदा स्तर पर समर्थन मिल सकता है, पर यह 320-325 तक लुढ़का तो वहीं रुकेगा। 347 पर स्टॉप लॉस लगाएं और शॉर्ट करें। 330 के नीचे जाए तो कवर करें।
सीईएससी
मौजूदा भाव: 194 रुपये
लक्ष्य: 205 रुपये
215 के आसपास यह शेयर गिरना शुरू हुआ। इसे मौजूदा स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। यह 205-210 तक फिर चढ़ सकता है। 191 पर स्टॉप लॉस लगाएं और लॉन्ग जाएं। 205 रुपये के ऊपर कवर करें।
