वित्त-बीमा

‘अटल पेंशन की पहुंच बढ़ाने के लिए आगे आएं निजी बैंक’: पीएफआरडीए

अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत अभी 48,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति संभाली जा रही है

Published by
हर्ष कुमार   
Last Updated- August 25, 2025 | 9:53 PM IST

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष एस रमण ने बैंकों विशेषकर निजी क्षेत्र के बैंकों से देश भर में पेंशन का दायरा बढ़ाने के लिए वित्तीय साक्षरता बढ़ाने, निरंतरता बढ़ाने और प्रयासों को तेज करने का अनुरोध किया है।

रमण ने आज एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत अभी 48,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति संभाली जा रही है और योजना लागू होने के बाद से ही इसमें सालाना 9.12 फीसदी चक्रवृद्धि दर्ज की जा रही है। यह मजबूत और टिकाऊ पेंशन योजना है। इसलिए मैं सभी बैंकों खासकर निजी क्षेत्र के बैंकों से कोशिशें और वित्तीय साक्षरता बढ़ाने का अनुरोध करता हूं ताकि पेंशन का दायरा अधिक से अधिक किया जा सके।’  पीएफआरडीए ने नई दिल्ली में अटल पेंशन योजना वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया।

First Published : August 25, 2025 | 9:38 PM IST