जीवन बीमा कंपनियों का पहले साल का प्रीमियम यानी न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) जुलाई 2024 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 14.19 फीसदी बढ़कर 31,822.69 करोड़ रुपये हो गया है। यह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कारोबार में जोरदार वृद्धि की वजह से हुआ है।
जीवन बीमा परिषद की ओर से प्रकाशित ताजा आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी का प्रीमियम पिछले साल से 20 फीसदी बढ़कर 18,430.63 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि निजी बीमाकर्ताओं का प्रीमियम 7 फीसदी बढ़कर 13,392.07 करोड़ रुपये पर पहुंचा है।
विश्लेषकों का कहना है कि प्रीमियम में बढ़ोतरी मुख्यत: एलआईसी की वजह से हुआ है, वहीं ज्यादा आधार के कारण निजी जीवन बीमा कंपनियों के वृद्धि के आंकड़े प्रभावित हुए हैं।
एलआईसी के प्रीमियम में बढ़ोतरी में प्रमुख भूमिका ग्रुप प्रीमियम की रही है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 22.74 फीसदी बढ़कर 12,838.14 करोड़ रुपये हो गया है।
समूचे उद्योग के व्यक्तिगत बीमा कारोबार में 20.69 फीसदी वृद्धि हुई है, जिसमें व्यक्तिगत एकल प्रीमियम 24.82 फीसदी बढ़कर 4,610.66 करोड़ रुपये हो गया है और गैर एकल प्रीमियम जुलाई2024 में बढ़कर 9,170.3 करोड़ रुपये हो गया है।
निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के पहले साल के प्रीमियम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26.3 फीसदी कमी आई है और यह 2,995.61 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं, एचडीएफसी लाइफ ने 33.7 फीसदी वृद्धि दर्ज की है और इसका प्रीमियम 2,699.01 करोड़ रुपये रहा है। अन्य प्रमुख कंपनियों आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, बजाज आलियांज इंश्योरेंस और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने क्रमशः 7.36 फीसदी, 60.5 फीसदी और 27.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की है।