facebookmetapixel
Asia Cup Final: भारत-पाक के बीच महामुकाबला, CTV विज्ञापन की कीमतें ₹15 लाख तकभारत रूस से तेल लेता रहेगा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं: हरदीप पुरीभारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीद

पेंशन कोष उद्योग में विविधता की जरूरत, धोखाधड़ी से बचाव के लिए अतिरिक्त एग्रीगेटर पर जोर: एम. नागराजू

एसबीआई, एलआईसी और यूटीआई का पेंशन संपत्तियों पर 90% कब्जा; एनपीसीआई जैसे मॉडल से वित्तीय धोखाधड़ी रोकने की योजना

Last Updated- January 24, 2025 | 10:45 PM IST
Pension

वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने पेंशन कोष उद्योग की अधिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विकसित भारत के विजन के लिए सभी एजेंसियों की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया है। उन्होंने बताया, ‘संपत्तियों पर 90 प्रतिशत कब्जा तीन पेंशन फंडों – एसबीआई, एलआईसी और यूटीआई का है। इसका अर्थ यह है कि पेंशन उद्योग को देश में उद्योग में विविधता लाने के लिए अन्य फंड प्रबंधकों से अधिक जुड़ाव और आकांक्षा की जरूरत है। विकसित भारत का विजन सभी एजेंसियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान करता है।’

उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरह ही वित्तीय संस्थानों को धोखाधड़ी से बचाव के लिए अतिरिक्त एग्रीगेटर की आवश्यकता है। एनपीसीआई समग्र निरीक्षण का तरीका मुहैया करवाती है और इससे बैंक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का इस्तेमाल कर चेतावनी जारी करते हैं और धोखाधड़ी वाले लेन देन को अस्वीकार कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 24 की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 24 में बीते साल की तुलना में बैंक धोखाधड़ी 166 प्रतिशत बढ़कर 36,075 हो गई।

रिजर्व बैंक ने दिसंबर में खामियों को न्यूनतम करने और धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) और नैशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली के लिए लाभार्थी खाता की सुविधा शुरू की।

First Published - January 24, 2025 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट