facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

LIC की बीमा सखी योजना: लॉन्च के एक महीने में 50,000 से ज्यादा महिलाएं जुड़ीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 9 दिसंबर, 2024 को हरियाणा के पानीपत में लॉन्च किया था।

Last Updated- January 08, 2025 | 9:36 PM IST
LIC reduces entry age on new endowment plan to 50 years from 55 years खुशखबरी! LIC की न्यू एंडोमेंट योजना में बड़ा बदलाव, अब 50 की उम्र से ले सकेंगे बीमा योजना का लाभ

Bima Sakhi Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार को जानकारी दी कि बीमा सखी योजना के तहत एक महीने में 52,511 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 9 दिसंबर, 2024 को हरियाणा के पानीपत में लॉन्च किया था।

अब, लॉन्च के सिर्फ एक महीने में ही 52,511 महिलाओं ने इस योजना से जुड़कर बता दिया है कि वे पीछे नहीं रहने वालीं। इनमें से 27,695 महिलाओं को बीमा पॉलिसी बेचने के लिए नियुक्ति पत्र भी मिल चुके हैं, और 14,583 बीमा सखियां तो काम शुरू कर चुकी हैं।

क्या है बीमा सखी योजना?

यह योजना 18 से 70 साल की उन महिलाओं के लिए है, जिन्होंने कम से कम 10वीं पास की हो। LIC इन्हें खास ट्रेनिंग देता है, जिससे ये बीमा की दुनिया को समझ सकें। सबसे अच्छी बात ये है कि ट्रेनिंग के दौरान तीन साल तक हर महीने वजीफा मिलता है, और जब ये बीमा पॉलिसी बेचती हैं, तो कमीशन भी कमाती हैं।

LIC के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, सिद्धार्थ मोहंती का कहना है, “हमारा लक्ष्य है कि हर पंचायत में कम से कम एक बीमा सखी हो। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हम उन्हें डिजिटल टूल्स और जरूरी स्किल्स से लैस कर रहे हैं।”

क्यों है ये योजना खास?

  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम।
  • तीन साल तक मासिक वजीफा और कमीशन।
  • हर पंचायत तक पहुंच बनाने की कोशिश।
  • योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह

बीमा सखी योजना को महिलाओं ने हाथोंहाथ लिया है। LIC ने अगले तीन सालों में 2 लाख महिलाओं को बीमा सखी बनाने का लक्ष्य रखा है।

First Published - January 8, 2025 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट