facebookmetapixel
₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ाStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 145 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाक्या देरी से बिगड़ रही है दिवाला समाधान प्रक्रिया?

LIC की बीमा सखी योजना: लॉन्च के एक महीने में 50,000 से ज्यादा महिलाएं जुड़ीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 9 दिसंबर, 2024 को हरियाणा के पानीपत में लॉन्च किया था।

Last Updated- January 08, 2025 | 9:36 PM IST
LIC reduces entry age on new endowment plan to 50 years from 55 years खुशखबरी! LIC की न्यू एंडोमेंट योजना में बड़ा बदलाव, अब 50 की उम्र से ले सकेंगे बीमा योजना का लाभ

Bima Sakhi Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार को जानकारी दी कि बीमा सखी योजना के तहत एक महीने में 52,511 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 9 दिसंबर, 2024 को हरियाणा के पानीपत में लॉन्च किया था।

अब, लॉन्च के सिर्फ एक महीने में ही 52,511 महिलाओं ने इस योजना से जुड़कर बता दिया है कि वे पीछे नहीं रहने वालीं। इनमें से 27,695 महिलाओं को बीमा पॉलिसी बेचने के लिए नियुक्ति पत्र भी मिल चुके हैं, और 14,583 बीमा सखियां तो काम शुरू कर चुकी हैं।

क्या है बीमा सखी योजना?

यह योजना 18 से 70 साल की उन महिलाओं के लिए है, जिन्होंने कम से कम 10वीं पास की हो। LIC इन्हें खास ट्रेनिंग देता है, जिससे ये बीमा की दुनिया को समझ सकें। सबसे अच्छी बात ये है कि ट्रेनिंग के दौरान तीन साल तक हर महीने वजीफा मिलता है, और जब ये बीमा पॉलिसी बेचती हैं, तो कमीशन भी कमाती हैं।

LIC के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, सिद्धार्थ मोहंती का कहना है, “हमारा लक्ष्य है कि हर पंचायत में कम से कम एक बीमा सखी हो। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हम उन्हें डिजिटल टूल्स और जरूरी स्किल्स से लैस कर रहे हैं।”

क्यों है ये योजना खास?

  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम।
  • तीन साल तक मासिक वजीफा और कमीशन।
  • हर पंचायत तक पहुंच बनाने की कोशिश।
  • योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह

बीमा सखी योजना को महिलाओं ने हाथोंहाथ लिया है। LIC ने अगले तीन सालों में 2 लाख महिलाओं को बीमा सखी बनाने का लक्ष्य रखा है।

First Published - January 8, 2025 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट