अमेरिका की प्रमुख जीवन बीमा कंपनी मेटलाईफ ने आज कहा कि उसने उत्तरी क्षेत्र में 20 नए दफ्तर खोल कर अपना नेटवर्क बढाया है।
मेटलाईफ के प्रबंध निदेशक राजेश रेलान ने एक बयान में कहा मेटलाईफ के पास अब 58 शाखाओं का नेटवर्क है और 40 शहर उत्तरी क्षेत्र में है।
मेटलाईफ इंडिया- मेटलाईफ इंटरनैशनल होल्डिंग्स, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, एम पलोंजी एंड कंपनी और अन्य निजी निवेशकों का संयुक्त उद्यम है जो जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है।
रेलान ने कहा देश भर में अपनी शाखाओं के विस्तार से हम ग्राहकों के करीब आ सकेंगे।
