वित्त-बीमा

महिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौता

इस उपक्रम की स्थापना के लिए कुल 3,600 करोड़ रुपये (40 करोड़ डॉलर) निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- November 13, 2025 | 9:29 PM IST

महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (एमऐंडएम) और कनाडा स्थित मैन्युलाइफ ने भारत में जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें दोनों की साझेदारी 50:50 प्रतिशत होगी। इस उपक्रम की स्थापना के लिए कुल 3,600 करोड़ रुपये (40 करोड़ डॉलर) निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है। इसमें पहले पांच वर्षों में हरेक साझेदार 1,250 करोड़ (14 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगा।

एमऐंडएम ने बयान में बताया कि यह संयुक्त उपक्रम नियामकीय मंजूरी का विषय है। यह संयुक्त उपक्रम देश में कंपनी के ‘मौजूदा पदचिह्नों’ को मजबूत करेगा। यह उपक्रम विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती मार्केट में ग्राहकों की वित्तीय तंदुरुस्ती को बेहतर करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

इस उपक्रम को स्थापित करने का ध्येय ग्रामीण व अर्धग्रामीण भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन बीमा कंपनी बनना है और शहरी उपभोक्ताओं को दीर्घावधि बचत व सॉल्यूशंस मुहैया करवाए जाएंगे।

महिन्द्रा समूह के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने बताया, ‘हमारे लिए मैन्युलाइफ सबसे अच्छा स्वाभाविक साझेदार है। मैन्युलाइफ की बीमा उत्पादों, अंडरराइटिंग और पुनर्बीमा के क्षेत्र में वैश्विक क्षमताएं हैं। यह संयुक्त उद्यम प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत में कुशल, ग्राहक-केंद्रित बीमाकर्ता का निर्माण करेगा। हमें विश्वास है कि यह संयुक्त उद्यम हमारे शेयरधारकों के लिए सार्थक मूल्य सृजन का  अत्यंत आकर्षक अवसर प्रदान करता है।’

भारत का जीवन बीमा मार्केट न्यू बिजनेस प्रीमियम में 20 अरब डॉलर से अधिक है। यह बीते पांच वर्षों में 12 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि की दर से बढ़ रहा है। हालांकि उच्च सुरक्षा अंतराल और कम बीमा प्रवेश, दीर्घकालिक विकास की महत्त्वपूर्ण संभावनाएं प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर मैन्युलाइफ के अध्यक्ष व सीईओ फिल विदरिंगटन ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन महत्त्वपूर्ण उपलब्धि वाला दिन है।  हम आने वाले दशकों में सबसे तेजी से बढ़ती जीवन बीमा मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं। हम विश्व में चौथी सबसे बड़े बीमा कंपनी बनने की ओर हैं।

First Published : November 13, 2025 | 9:24 PM IST