facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Maha Kumbh Mela Suraksha: सिर्फ ₹59 में पाएं ₹50,000 का मेडिकल कवरेज, महाकुंभ के लिए PhonePe का स्पेशल ऑफर, चेक करें डिटेल

महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस की कीमत 59 रुपये से 99 रुपये के बीच रखी गई है। यह स्पेशल इंश्योरेंस स्कीम 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक वैलिड रहेगी।

Last Updated- January 11, 2025 | 3:12 PM IST
Maha Kumbh Mela Suraksha: Get medical coverage of ₹ 50,000 for just ₹ 59, PhonePe's special offer for Maha Kumbh, check details सिर्फ ₹59 में पाएं ₹50,000 का मेडिकल कवरेज, महाकुंभ के लिए PhonePe का स्पेशल ऑफर, चेक करें डिटेल

Maha Kumbh Mela Suraksha: महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने श्रद्धालुओं के लिए एक खास इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने इस स्पेशल इंश्योरेंस प्लान का नाम ‘महाकुंभ मेला सुरक्षा’ रखा है। कंपनी सिर्फ 59 रुपये में 50 हजार का मेडिकल कवरेज प्रदान कर रही है। इसमें दो प्रकार के प्लान उपलब्ध हैं, जो बस-ट्रेन या फ्लाइट जैसे दोनों यात्रा माध्यमों से आने वाले श्रद्धालुओं को कवरेज प्रदान करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि महाकुंभ मेला सुरक्षा प्लान में क्या-क्या फायदे मिलेंगे। इसकी वैलिडिटी क्या होगी और इस स्पेशल इंश्योरेंस प्लान की शर्तें क्या है…

Maha Kumbh Mela Suraksha: श्रद्धालुओं को मिलेंगे सिल्वर और गोल्ड दो तरह के प्लान

PhonePe ने एक बयान में बताया, इस स्पेशल इंश्योरेंस स्कीम में श्रद्धालुओं के लिए दो तरह के प्लान उपलब्ध हैं। महाकुंभ मेले में बस और ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिल्वर प्लान, जबकि फ्लाइट से पहुंचने वाले भक्तों के लिए गोल्ड प्लान उपलब्ध है। महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस की कीमत 59 रुपये से 99 रुपये के बीच रखी गई है। सिल्वर प्लान को 59 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा और गोल्ड स्कीम के लिए ग्राहकों को 99 रुपये खर्च करने होंगे। यह स्पेशल इंश्योरेंस स्कीम 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक वैलिड रहेगी।

Maha Kumbh Mela Suraksha: स्पेशल इंश्योरेंस स्कीम में मिलेंगे ये फायदे

PhonePe ने कहा, इस लॉन्च का उद्देश्य श्रद्धालुओं को विभिन्न जोखिमों के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करना है। इसलिए इस इंश्योरेंस प्लान में कई खर्चों को शामिल किया गया है, जैसे अस्पताल में भर्ती होने का कवर, डॉक्टर से सलाह का कवर, OPD कवर, एक्सीडेंट कवर, चेक-इन बैगेज खोने पर कवर, ट्रिप कैंसिल होने पर कवर, कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने का कवर और अवशेषों को वापस लाने का प्रावधान शामिल है।

यूजर्स इस प्लान का लाभ फोनपे (PhonePe) प्लेटफॉर्म पर 25 फरवरी 2025 तक उठा सकते हैं। यह प्लान उनकी यात्रा और महाकुंभ मेले में ठहरने की पूरी अवधि के दौरान कवरेज प्रदान करेगा, जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा सुरक्षित और निर्बाध हो सकेगी।

Also read: Upcoming IPOs: पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 5 नए आईपीओ, 8 की होगी लिस्टिंग

Maha Kumbh Mela Suraksha: इंश्योरेंस प्लान में क्या-क्या होगा कवर

अस्पताल में भर्ती होने का कवर

अगर किसी बीमारी या चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है, तो इंश्योरेंस प्लान के तहत ₹50,000 तक का खर्च रीइंबर्स किया जा सकता है। इसमें ₹500  की कटौती लागू होगी।

OPD कवर

बीमारी या चोट के लिए डॉक्टर से परामर्श का खर्च ₹1,500 तक कवर किया जाएगा। इसमें भी ₹500 की कटौती लागू होगी।

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता होने पर पॉलिसीधारक को ₹1 लाख तक का कवरेज मिलेगा।

ट्रिप कैंसलेशन कवर

अगर किसी मेडिकल इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा के कारण यात्रा रद्द करनी पड़े, तो नॉन-रिफंडेबल खर्चों के लिए ₹5,000 तक रीइंबर्स किया जाएगा।

सामान खोने का कवर (लॉस ऑफ चेक-इन बैगेज)

अगर एयरपोर्ट पर चेक-इन बैगेज कॉमर्शियल कैरियर की कस्टडी में खो जाता है, तो बीमा प्लान के तहत ₹5,000 तक का कवरेज मिलेगा। यह लाभ केवल डोमेस्टिक फ्लाइट के पॉलिसीधारकों के लिए ही लागू है।

फ्लाइट छूटने का कवर

अगर पिछली फ्लाइट तीन घंटे से अधिक देर से होती है और कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती है, तो बीमा कंपनी टिकट की लागत ₹5,000 तक रीइंबर्स कर सकती है। यह कवर भी केवल डोमेस्टिक फ्लाइट के पॉलिसीधारकों के लिए लागू है।

शव घर लाने का कवर

अगर पॉलिसी अवधि के दौरान महाकुंभ यात्रा के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा योजना के तहत शव को घर तक लाने के लिए ₹10,000 तक का कवरेज दिया जाएगा।

Maha Kumbh Mela Suraksha: कैसे खरीदे प्लान?

इस प्लान को PhonePe ऐप के माध्यम से खरीदा जा सकता है। प्लान खरीदने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें…

-सबसे पहले अपने मोबाइल पर PhonePe ऐप खोलें।

-ऐप के होम स्क्रीन पर मौजूद बीमा सेक्शन पर क्लिक करें।

-बीमा सेक्शन के सबसे नीचे स्क्रॉल करें और ‘आओ चले महाकुंभ’ विकल्प पर क्लिक करें।

-प्लान से जुड़ी कवरेज और शर्तों को ध्यान से पढ़ें।

-प्लान खरीदने के लिए ‘Buy Now’ बटन पर क्लिक करें।

-बस-ट्रेन या फ्लाइट, जिसके माध्यम से महाकुंभ मेले की यात्रा करेंगे, उसके अनुसार प्लान का चयन करें।

-अपनी ईमेल आईडी, नाम और परिवार के सदस्यों के नाम जैसी जरूरी जानकारी भरें।

-सभी जानकारी की जांच-पड़ताल करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं।

-प्लान खरीदने के लिए पेमेंट पूरा करें और कन्फर्मेशन पाएं।

Also read: Q3 रिजल्ट के बाद Tata Group के शेयर में तगड़ी बिकवाली, ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह; फेयर वैल्यू घटाकर की 5400 रुपये

PhonePe और ICICI Lombard ने मिलकर पेश की हैं ये स्पेशल इंश्योरेंस स्कीम

महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस स्कीम को PhonePe ने प्राइवेट सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के साथ मिलकर पेश किया है। यह इंश्योरेंस प्लान महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता ने कहा, “महाकुंभ मेले जैसे बड़े आयोजन के लिए इस खास बीमा प्लान को लॉन्च करके हमें खुशी हो रही है। यह हमारी ग्राहकों की सभी बीमा जरूरतों के लिए भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बनने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। फोनपे में हम हमेशा किफायती और व्यापक कवरेज देने वाले अनोखे समाधान लाने की कोशिश करते हैं, ताकि हमारे ग्राहक बिना किसी तनाव के अपनी यात्रा का आनंद ले सकें। हम इस प्रोडक्ट को सफल बनाने में मदद के लिए अपने पार्टनर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का धन्यवाद करते हैं।”

Maha Kumbh Mela Suraksha: इन शर्तों का रखें ध्यान

-फोनपे ऐप के अनुसार, पहले से मौजूद बीमारियों से जुड़े क्लेम, चाहे वे घोषित हों या न हों, इस प्लान के तहत कवर नहीं किए जाएंगे।

-इस प्लान के लिए 1 से 70 साल की उम्र के लोग पात्र हैं। यह ध्यान रखना जरूरी है कि पॉलिसी यात्रा शुरू होने की तारीख से पहले खरीदी जानी चाहिए। यात्रा की शुरुआत और समाप्ति की तारीखें 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 के बीच होनी चाहिए।

-अगर कोई व्यक्ति ट्रेनिंग, प्रतियोगिताओं या प्रोफेशनल, सेमी-प्रोफेशनल और एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेता है, तो ऐसे मामलों में क्लेम कवर नहीं होगा।

-प्लान खरीदने के बाद इसे रद्द नहीं किया जा सकता।

-ट्रिप कैंसलेशन को छोड़कर, प्लान के तहत कवरेज केवल प्रयागराज जाने, वहां ठहरने और वापस लौटने के दौरान ही लागू होगा।

First Published - January 11, 2025 | 3:12 PM IST

संबंधित पोस्ट