facebookmetapixel
AMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीदGST में राहत से छोटी SUV की मांग में आ सकता है उछाल, Hyundai ने जताई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीदमार्जिन ट्रेडिंग में बूम: ब्रोकरों का MTF अकाउंट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकलाEV और हरित परिवहन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा देश, सरकार संग मिलकर काम करे वाहन उद्योग: PM मोदी

Upcoming IPOs: पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 5 नए आईपीओ, 8 की होगी लिस्टिंग

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ सोमवार, 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 15 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के माध्यम से कंपनी की योजना 698.06 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Last Updated- January 11, 2025 | 1:16 PM IST
Smartworks Coworking IPO

Upcoming IPOs: दलाल स्ट्रीट पर अगले हफ्ते भी हलचल जारी रहेगी। आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह एक्शन से भरपूर होने वाला है। 13 से 17 जनवरी के बीच प्राइमरी मार्केट में 5 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक मैनबोर्ड और 4 SME IPO हैं। इसके अलावा, प्राइमरी मार्केट में 8 कंपनियां भी डेब्यू करेंगी। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के शेयरों पर भी रहेंगी। आइए अगले सप्ताह IPO स्पेस में होने वाली सभी प्रमुख घटनाओं पर एक नजर डालते हैं…

Laxmi Dental IPO: 13 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ सोमवार, 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 15 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के माध्यम से कंपनी की योजना 698.06 करोड़ रुपये जुटाने की है।

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ 698.06 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 138.00 करोड़ रुपये के 32.24 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और 560.06 करोड़ रुपये के 1.31 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 33 शेयर है।

आईपीओ का आवंटन 16 जनवरी 2025, गुरुवार को फाइनल होने की उम्मीद है। लक्ष्मी डेंटल आईपीओ की संभावित लिस्टिंग डेट 20 जनवरी 2025 तय की गई है। यह मैनबोर्ड आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होगा।

13 से 17 जनवरी के बीच दांव लगाने के लिए खुलेंगे 4 SME IPO

काबरा ज्वेल्स लिमिटेड और रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड का SME इश्यू बुधवार, 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 17 जनवरी, 2025 को बंद होंगे। इन SME IPO की संभावित लिस्टिंग डेट बुधवार, 22 जनवरी तय की गई है।

काबरा ज्वेल्स का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से निवेशकों से 40 करोड़ रुपये जुटाना है। वहीं, रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ से 88.82 करोड़ रुपये जुटाएगी। काबरा ज्वेल्स की लिस्टिंग NSE SME और रिखव सिक्योरिटीज की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

इसी तरह से लैंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जनवरी को बंद होगा। वहीं, ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 17 जनवरी को खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा।

Also read:  Q3 रिजल्ट के बाद Tata Group के शेयर में तगड़ी बिकवाली, ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह; फेयर वैल्यू घटाकर की 5400 रुपये 

अगले हफ्ते होगी 8 IPOs की लिस्टिंग, निवशकों की रडार पर रहेंगे इन कंपनियों के शेयर

अगले हफ्ते शेयर बाजार में आठ आईपीओ की लिस्टिंग होगी, जो प्राइमरी मार्केट में निवेशकों को व्यस्त रखेगी। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tek Limited) और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (Capital Infra Trust InvIT) के मेनबोर्ड इश्यू 14 जनवरी को NSE और BSE पर लिस्ट होने वाले हैं। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Standard Glass Lining Technology Limited) के शेयर 13 जनवरी को BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।

इन मेनबोर्ड इश्यू के सफल लिस्टिंग के बाद, 5 SME कंपनियां 13 से 17 जनवरी के बीच बाजार में डेब्यू करेंगी। इंडोबेल इंसुलेशन (Indobell Insulation) का आईपीओ 13 जनवरी को लिस्ट होगा, जबकि एवैक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स (Avax Apparels And Ornaments) और बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर (BR Goyal Infrastructure) 14 जनवरी को बाजार में डेब्यू करेंगे। ये सभी शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

वहीं, दूसरी तरफ, डेल्टा ऑटोकॉर्प (Delta Autocorp) के शेयर 14 जनवरी और सत करतार शॉपिंग (Sat Kartar Shopping) के शेयर 17 जनवरी को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

First Published - January 11, 2025 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट