facebookmetapixel
Year-End Portfolio Review 2025: पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग की जरूरत तो नहीं… इन 9 पैरामीटर से चेक करेंभारत-न्यूजीलैंड FTA: डेयरी सेक्टर पर कोई छूट नहीं, पीयूष गोयल ने कहा- भारत कभी नहीं देगा एक्सेसUP: यूपी सरकार ने 24,496 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया, एक्सप्रेस वे और ऊर्जा पर भारी निवेश2025 में पिछड़ा बाजार, क्या 2026 में भारत करेगा दमदार वापसी? जाने क्या कहती है रिपोर्टभारत का REIT सेक्टर बना निवेशकों की पहली पसंद, 6 साल में 2.3 लाख करोड़ रुपये हुए वैल्यूभारत-न्यूजीलैंड FTA हुआ फाइनल, जानिए दोनों देशों को क्या मिलेगा फायदाAI का बोझ, क्या भारत को झेलनी पड़ेगी ज्यादा बिजली कटौती?ऑटो सेक्टर में पैसा लगाने का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने चुने 3 बड़े स्टॉकभारत में ETF निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, AUM ₹10 लाख करोड़ के पार; निवेशकों की गोल्ड-सिल्वर में बढ़ी दिलचस्पीMCX से लेकर TVS Motor तक: BSE500 के 11 शेयरों ने छुआ नया शिखर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

FPI के लिए आकर्षक बनेंगे कम रेटिंग वाले बॉन्ड

अभी तक विदेशी निवेशक कंपनियों के डेट में अपने कुल निवेश का 30 प्रतिशत हिस्सा ही एक वर्ष की परिपक्वता मियाद वाले बॉन्डों में लगा सकते थे।

Last Updated- May 15, 2025 | 11:34 PM IST
Hinduja Housing Finance to raise Rs 800 cr via capital bond, debentures

भारतीय रिजर्व बैंक ने कॉरपोरेट डेट सिक्योरिटीज में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा किए जा रहे निवेश के लिए अल्पकालिक निवेश सीमा और ‘कंसंट्रेशन लिमिट’ समाप्त कर दी हैं। इस कदम से इन निवेशकों के लिए कम रेटिंग वाले कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करना अधिक आसान हो जाएगा, क्योंकि इस क्षेत्र में यील्ड अच्छी है।

ज्यादा रेटिंग वाले भारतीय बॉन्डों और अमेरिकी बॉन्डों की यील्ड के बीच अंतर कम रह जाने तथा कम रेटिंग वाले बॉन्डों पर यील्ड अधिक होने के कारण इनमें ज्यादा निवेश आने की संभावना है। 10 साल के सरकारी बॉन्ड और 10 साल के अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की यील्ड के बीच अंतर घटकर केवल 179 आधार अंक रह गया है, जो चालू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में 218 आधार अंक था।

यह भी पढ़ें…नई तकनीक अपनाएं सीपीएसई : सरकार

अभी तक विदेशी निवेशक कंपनियों के डेट में अपने कुल निवेश का 30 प्रतिशत हिस्सा ही एक वर्ष की परिपक्वता मियाद वाले बॉन्डों में लगा सकते थे। साथ ही दीर्घावधि के लिए निवेश करने वाले एफपीआई कंसंट्रेशन सीमा के कारण कॉरपोरेट डेट बॉन्ड में अपनी कुल निवेश सीमा का 15 प्रतिशत से अधिक नहीं लगा सकते थे तथा दूसरी श्रेणियों में 10 प्रतिशत से अधिक निवश नहीं कर सकते थे। इस नियामकीय रियायत से एफपीआई का निवेश फौरन नहीं बढ़ेगा मगर इससे बुनियादी मजबूती और अधिक यील्ड वाले बॉन्डों का रास्ता साफ होगा, जिन्हें अभी तक ब्याज दर अधिक होने के कारण अनदेखा कर दिया जाता था। 

रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के मैनेजिंग पार्टनर व संस्थापक वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने कहा, ‘इससे एफपीआई ज्यादा यील्ड वाले कॉरपोरेट बॉन्ड का रुख कर सकते हैं। मिड मार्केट फर्मों के इन बॉन्डों की यील्ड अक्सर 13 से 20 प्रतिशत तक होती है। इसकी वजह से ज्यादा जोखिम के बावजूद ये आकर्षक होते हैं। वैश्विक निवेशक बेहतर रिटर्न तलाशते हैं। ऐसे में शीर्ष श्रेणी के बॉन्डों के बजाय कम रेटिंग मगर अधिक यील्ड वाले भारतीय बॉन्डों में विदेशी निवेशकों की ज्यादा दिलचस्पी हो सकती है।’

First Published - May 15, 2025 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट